EYESIGHT898988998

ये 5 ड्राई फ्रूट खाने से चील सी तेज होंगी आंखें, चश्मा लगाने की नहीं आएगी नौबत

AT SVG latest 1

16 October 2024

aajtak.in

gc47c38668 1729057080

खानपान में पोषक तत्वों की कमी भी कमजोर नजर होने की एक प्रमुख वजह हो सकती है. 

g9d2625da4 1729057081

आंखों का स्वास्थ्य सही रहे, इसके लिए  विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की सख्त जरूरत होती है.

ga6e1bc151 1729056922

आप ड्राई फ्रूट का सेवन कर इन पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं और अपनी नजर को तेज कर सकते हैं.

cropped soaked almonds 2

रोजाना बादाम का सेवन करें. इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और विटामिन ई आपकी आंखों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

g982fa7a02 1729056922

बादाम की तरह अखरोट में भी ओमेगा 3 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो रेटिनल हेल्थ के लिए अच्छे माने जाते हैं.

gad5535612 1729056867

काजू में पाया जाने वाला जिंक भी आंखों की रोशनी के लिए फायदेमंद है.

gb0d0768e8 1729056821

किशमिश में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पॉलिफेनल्स आंखों को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं.

ged727f410 1729056766

खजूर में विटामिन ए पाया जाता है जो आपकी आंखों को ड्राईनेस से बचाएगा और उसकी हेल्थ को और बेहतर बनाएगा.

gefaeb8774 1729056923

डिस्कलेमर: ये खबर सामान्य जानकारियों के आधार पर लिखी गई है. इसे फॉलो करने से पहले एक बार डॉक्टर्स से जरूर सलाह लें.