badam milk recipe sixteen nineITG 1737293919716

ये 5 ड्रिंक्स सर्दी में देंगी गर्मी का एहसास, इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट

AT SVG latest 1

19 Jan 2025

aajtak.in

Arun Kumar India Today Cold Smog Delhi 07 1ITG 1732004369595

ज्‍यादातर लोगों को सर्दी का मौसम पसंद होता है, इसलिए लोग इस मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

gcb0991369 1737293445

हालांकि, सर्दी अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आती है. इनसे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.

kashmiri kahwa 2ITG 1737293773073

लेकिन ये उपाय नाकाफी साबित होते हैं. आप सर्दी से बचने के लिए कुछ हॉट ड्रिंक्स की जरूरत पड़ेगी.

Credit: Credit name

g51766e91a 1737293546

आप सर्दियों में बादाम दूध का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व आपको जबरदस्‍त फायदा पहुंचाएंगे.

g15bf63287 1737293602

आप सर्दियों में हल्दी दूध भी पी सकते हैं. यह सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है.

kashmiri kahvaITG 1737293771644

आपने आजतक हेल्‍दी और टेस्‍टी कश्मीरी कह्वा नहीं पी, तो इस सर्दी जरूर इसका मजा लीजिए. ठंड का मजा कह्वा के बिना अधूरा रहता है

g03b8646ad 1737294550

हॉट चॉकलेट आपको गर्म रखने के साथ आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाए रखेगा.

g03b8646ad 1737294550

कोविड के बाद से काढ़ा हर घर तक पहुंच गया है. यह टेस्‍टी होने के साथ हमारी बॉडी को पर्याप्त पोषण देता है.