gfd63841f7 1729082476

शराब के साथ चखने में ना रखें ये 3 फूड, डॉक्टर ने बताया सेहत को पहुंचेगा गंभीर नुकसान

AT SVG latest 1

02 Nov 2024

aajtak.in

g6a478a38c 1729082504

शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते हैं.

g57e135ed0 1729082502

शराब पीते हुए कुछ फूड को गलती से भी नहीं खाना चाहिए. इससे  शराब का नशा दोगुना हो जाता है.

gd5c086d6a 1729082594

इसके अलावा आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है. आपको उल्टी, हाई लो लिपोप्रोटीन डेंसिटी कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड जैसी बीमारियां हो सकती हैं.

सोशल मीडिया पर डॉक्टर राजू राम गोयल का वीडियो वायरल है. इस वीडियों में शराब के साथ चखने के तौर कुछ फूड्स को ना खाने की सलाह दी है.

Video credit: dr.rajendragoyal

299721_2024_10_16_125059

299721_2024_10_16_125059

gff58205b1 1729082638

डॉ राजू राम गोयल के मुताबिक शराब के साथ काजू-मूंगफली खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ सकता है.

g8816cf9d0 1729082710

इसके अलावा आपका डायजेस्टिव सिस्टम भी खराब हो सकता है. आपको कब्ज डायरिया जैसी दिक्कतें फेस करनी पड़ सकती है.

gc1c9425b4 1729082788

डॉ राजू राम गोयल ने शराब के साथ मीठी चीजें ना खाने की भी सलाह दी है. इससे आपका नशा डबल हो सकता है और आपको उल्टियां होनी शुरू हो सकती हैं.

g00691660e 1729082846

डॉ राजू राम गोयल के मुताबिक शराब के दूध-दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी नहीं खाने चाहिए. इससे एसिडिटी और स्किन एलर्जी हो सकती है.

gd9fbb2b0f 1729082503

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)