02 Nov 2024
aajtak.in
शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. फिर भी बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते हैं.
शराब पीते हुए कुछ फूड को गलती से भी नहीं खाना चाहिए. इससे शराब का नशा दोगुना हो जाता है.
इसके अलावा आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है. आपको उल्टी, हाई लो लिपोप्रोटीन डेंसिटी कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड जैसी बीमारियां हो सकती हैं.
सोशल मीडिया पर डॉक्टर राजू राम गोयल का वीडियो वायरल है. इस वीडियों में शराब के साथ चखने के तौर कुछ फूड्स को ना खाने की सलाह दी है.
Video credit: dr.rajendragoyal
299721_2024_10_16_125059
299721_2024_10_16_125059
डॉ राजू राम गोयल के मुताबिक शराब के साथ काजू-मूंगफली खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल तेजी से बढ़ सकता है.
इसके अलावा आपका डायजेस्टिव सिस्टम भी खराब हो सकता है. आपको कब्ज डायरिया जैसी दिक्कतें फेस करनी पड़ सकती है.
डॉ राजू राम गोयल ने शराब के साथ मीठी चीजें ना खाने की भी सलाह दी है. इससे आपका नशा डबल हो सकता है और आपको उल्टियां होनी शुरू हो सकती हैं.
डॉ राजू राम गोयल के मुताबिक शराब के दूध-दही जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी नहीं खाने चाहिए. इससे एसिडिटी और स्किन एलर्जी हो सकती है.
(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)