15 अगस्त यानी आजादी के दिन आप टेस्टी और तिरंगे की थीम वाला सैंडविच बना सकते हैं.
आज हम आपके लिए तिरंगे की थीम वाले सैंडविच की रेसिपी लेकर आए हैं. आप बच्चों को यह टेस्टी सैंडविच बनाकर दे सकते हैं.
Credit: Instagram-preetiagnes
1 कटोरी पालक (पिसा हुआ) 2 टेबलस्पून मेयोनीज 1 टेबलस्पून चिली फ्लेक्स 2 टीस्पून टोमैटो केचप नमक स्वादानुसार
Credit: Pixabay
सबसे पहले केसरिया रंग के लिए एक कटोरी में कद्दूकस किए हुए गाजर में दो चम्मच मेयोनीज और चुटकीभर नमक डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें.
अब हरे रंग के लिए एक दूसरी कटोरी में पिसे हुए पालक में भी दो चम्मच मेयोनीज और चुटकीभर नमक डालकर अच्छे से पेस्ट बनाएं.
Credit: Pixabay
दोनों कटोरियों में अब एक-एक चम्मच टोमैटो केचप भी डाल दें और अच्छे से मिक्स करें.
सैंडविच बनाने के लिए पहले सभी ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर अलग कर लें.
Credit: Unsplash
अब सबसे नीचे वाली स्लाइस पर पालक का पेस्ट लगाएं. चिली फ्लेक्स बुरककर इसके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रख मेयोनीज लगाएं.
Credit: Telegram-@Ruchika4786
केसरिया रंग के लिए इनके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें, फिर गाजर का पेस्ट और चिली फ्लेक्स डालकर ऊपर से एक स्लाइस रखकर कवर कर दें.
Credit: Telegram-@Velvetyvirgo
अब इन्हें एक साथ तिकोना काट लें. तैयार है तिरंगा सैंडविच. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.
Credit: Telegram-@vishnuvy