80's की फैशन डीवा जीनत अमान क्यों बन गईं 'पुतला', कहा, 'तंग आ गई हूं'

70 से 80 के दशक में हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मानी जाने वाली जीनत अमान आज भी फैन्स के दिलों पर राज करती हैं.

PC: Instagram

72 साल की जीनत फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से कनेक्ट रहती हैं.

PC: Instagram

जीनत अमान को आज भी 70-80 के दशक की सेक्सी और फैशनेबल एक्ट्रेस कहा जाता है लेकिन उनका मानना है कि फैशन को फन की तरह लेना चाहिए.

PC: Instagram

जीनत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि फैशन को केवल 'सेक्सी' और 'ग्लैमर' जैसे शब्दों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.

PC: Instagram

इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें उनका अंदाज देख आप हैरान रह जाएंगे.

PC: Instagram

इन तस्वीरों में जीनत ने सफेद रंग ढीला सा कुर्ता और काली पैट पहनी है और उन्होंने खेत में खड़े पुतले की तरह पोज दिया है.

PC: Instagram

अपने लुक को इन्हैन्स करने के लिए जीनत ने रेड कलर की लिपस्टिक, गोल्डन ईयररिंग्स और आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है.

PC: Instagram

जीनत ने कैप्शन में लिखा, 'फैशन डरावना हो सकता है, इसे हमेशा 'सेक्सी' से जोड़ा जाता है. मेरा अनुभव ऐसा ही रहा है.' 

PC: Instagram

उन्होंने कहा, 'मैंने डीवा, बॉम्बशेल और ग्लैमर जैसे शब्द इतनी बार सुने हैं कि अब कम से कम मुझे उन्हें अपनी जिंदगी में दोबारा नहीं सुनना.'

PC: Instagram
PC: Instagram

उन्होंने कहा, 'इसलिए अब मैं फन पर ध्यान केंद्रित करती हूं. सेक्सी लगना शानदार है और आप शर्त लगा लीजिए मैं अभी भी खुद को वैसे डिलीवर कर सकती हूं, लेकिन फैशन को लाइट, आरामदायक और प्रयोगात्मक होना चाहिए.'

जीनत के इन विचारों और तस्वीरों को लोगों ने भी पसंद किया. एक यूजर ने लिखा, 'गॉर्जियस, आप शानदार ट्रेंड सेट कर रही हैं.'

PC: Instagram