लैक्मे फैशन वीक 2023 में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रैंप पर अपने ग्लैमरस अंदाज में वॉक करते दिखाई दे रही हैं.
(Credit:Instagram)इस फैशन शो में 71 साल की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) ने भी रैंप पर जलवा बिखेरा.
(Credit:Instagram)फैशन शो में जीनत अमान ने फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैंप वॉक किया.
(Credit:Instagram)जीनत अमान रैंप पर लाल और काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
(Credit:Instagram)शोस्टॉपर बनीं जीनत अमान लाल और काले रंग का पैंटसूट पहना था जिसने उन्हें ग्लैमरस लुक दिया था.
(Credit:Instagram)ब्लैक रंग के ब्लैजर के ऊपर लाल रंग के धागे से झोपड़ी की डिजाइन बनी हुई थीं और उसकी कॉलर काफी लंबी थीं.
(Credit:Instagram)जीनत अमान ने जो पैंट पहना हुआ था वह लूज फिटिंग वाला था और उसके साथ उन्होंने पैरों में स्क्वॉयर कट वाली बैली कैरी हुई थीं.
(Credit:Instagram)ग्लैम लुक के लिए उन्होंने गॉगल्स लगाया था और वॉच पहनी हुई थी.
(Credit:Instagram)जीनत अमान ने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था.
(Credit:Instagram)