Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma pictures from the Maldives wearing a beautiful beach outfit
aajtak logo

चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने छोटी ड्रेस में ढाया कहर, मालदीव में बिकनी में दिए किलर पोज

Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma pictures from the Maldives wearing a beautiful beach outfit

क्रिकेटर चहल की वाइफ का नाम धन श्री वर्मा है और वह बेहद स्टाइलिश हैं. यह क्यूट कपल अक्सर वेकेशन पर जाता रहता है.

Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma pictures from the Maldives wearing a beautiful beach outfit

धन श्री वर्मा हाल ही में मालदीव वेकेशन पर गईं जहां से उन्होंने बेहद ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.

धनश्री वर्मा ने इस फोटो में खूबसूरत बीच आउटफिट पहनी हैं जो कि एक्वा कलर की है. 

Yuzvendra Chahal wife Dhanashree Verma pictures from the Maldives wearing a beautiful beach outfit

एक्वा शेड की ड्रेस के साथ मैचिंग का थाई हाई स्लिट हॉट स्कर्ट भी कैरी किया है. बालों को खुला रखा है जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं.

दूसरी फोटोज में धनश्री ने पिंक--व्हाइट फ्लोरल स्ट्रैप्ड मिनी ड्रेस पहनी है.

हॉल्टर नेक मिनी ड्रेस के साथ धनश्री ने गॉगल्स कैरी किए हैं और बालों में बन बनाया हुआ है.

कुछ फोटोज में धनश्री ने लाइट ब्राउन कलर की बीच बिकिनी पहनी हुई है जिसमें उनकी बोल्डनेस सामने आई है.

इस लुक के लिए धनश्री ने शर्ट ड्रेस के साथ प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट को चुना है जिनसे उन्हें परफेक्ट बीच लुक मिला है.

शर्ट ड्रेस-लॉन्ग स्कर्ट के साथ धनश्री ने गोल्डन रंग के फुटवियर पहने हुए हैं जो सिंपल-सोबर लग रहे हैं.