यामी गौतम फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. फैन्स को यामी और उनके पति आदित्य धर की जोड़ी काफी पसंद आती है.
यामी और आदित्य अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करते हैं.
सोशल मीडिया पर यामी और आदित्य की कुछ फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. यह फोटो यामी ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.
फोटो में यामी और आदित्य शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
फोटोज में आदित्य और यामी महादेव को श्रृंगी से जल अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं.
फोटो में यामी ने वेलवेट का डार्क पर्पल कलर का सूट पहना है. माथे पर चंदन लगाया और मांग में सिंदूर भरा हुआ है. वहीं, आदित्य ने भी माथे पर चंदन लगाया हुआ है.
वहीं दूसरी फोटो में आदित्य श्रृंगी से शिव जी को जल अर्पित कर रहे हैं और यामी श्रृंगी में जल भर रही हैं.
तीसरी फोटो में यामी भोलेनाथ के सामने हाथ जोड़कर पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.
इस फोटो में यामी ने ऑरेंज फ्लोरल सूट पहना है और पीले रंग का दुपट्टा सिर पर रखा है. इस दुपट्टे का बॉर्डर गोल्डन कलर का है. इस फोटो में यामी भक्ति में डूबी हुई काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.