इस हफ्ते सबसे ज्यादा बेकार दिखे ये सेलेब्स, आउटफिट्स ने ने किया सभी को निराश

By Aajtak.in

बी टाउन में आए दिन कोई ना कोई इवेंट्स चलते ही रहते हैं. इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स को अलग -अलग लुक में देखा जाता है. वजन ना बढ़ने की समस्या से परेशान रहते हैं.

सेलेल्स

आज हम आपको बी टाउन के सेलेब्स के कुछ आउटफिट्स दिखाने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते बॉलीवुड सेलेब्स किस अंदाज में नजर आए और किसकी ड्रेस फैन्स को लगी सबसे ज्यादा बेकार. 

सेलेब्स आउटफिट्स

इस हफ्ते एक्ट्रेस निया शर्मा को विक्टोरिया सीक्रेट के इवेंट पर देखा गया. इस दौरान निया ने  व्हाइट बॉडी सूट के साथ मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी. इसके साथ निया ने ब्लैक कलर के ग्लव्स भी पहने थे. निया अपने इस आउट में काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही थीं. 

निया शर्मा

 रश्मि देसाई को व्हाइट कलर के जंपसूट में देखा गया जिसके ऊपर उन्होंने काफी चौड़ी बेल्ट पहनी हुई थी. रश्मि का यह आउटफिट फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.

रश्मि देसाई

ऋचा चड्ढा और अली ज़फ़र को इस हफ्ते एक स्टाइल शो में देखा गया. इस दौरान ऋचा ने कॉर्सेट की तरह रफल मल्टी कलर मिडी ड्रेस पहनी थी जिसे साथ उन्होंने ओवरसाइज केप कैरी किया था.

ऋचा चड्ढा

दहाड़ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने प्रमोशन के दौरान ओवरसाइज ग्रे पैंट, क्रॉप्ड जैकेट और हॉल्टर नेक फिटेड बॉडी सूट पहना हुआ था.

सोनाक्षी सिन्हा

अदा को इस हफ्ते विद्युत जामवाल की मूवी स्क्रीनिंग में देखा गया. इस दौरान अदा ने ब्लू कलर की स्लैक्स और ब्लू फ्लोरल प्रिंट वाला ट्यूनिक टॉप पहना हुआ था.

अदा शर्मा

दहाड़ एक्टर विजय वर्मा को अपने अच्छे फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. कई प्रमोशन्स में उन्हें काफी अच्छे आउटफिट्स में भी देखा गया है लेकिन इस हफ्ते विजय को ब्लैक टू पीस सेट में देखा गया जिसके अंदर उन्होंने राउंड नेक टीशर्ट पहनी हुई थी.

विजय वर्मा