300 करोड़ की मालकिन हैं अनुष्का, वर्ल्ड कप फाइनल में पहनी इतनी सस्ती ड्रेस कि कोई भी खरीद ले!

20 Nov 2023

Credit: Instagram

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को खेला गया. 

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 

Credit: Instagram

फाइनल मैच को देखने के लिए एक से बढ़कर एक वीवीआईपी के साथ कई सारे सेलेब्स भी पहुंचे.

मैच देखने गए सेलेब्स

Credit: Instagram

विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी मैच देखने पहुंची थीं. अनुष्का शर्मा टीम को चीयर करती नजर आईं.

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा ने फ्लोरल प्रिंट वाली शानदार मैक्सी ड्रेस पहनी थी. ब्लू-व्हाइट फ्लोरल प्रिंट वाली यह ड्रेस काफी कंफर्टेबल और स्टाइलिश थी.

Credit: Instagram

फ्लेयर्ड हाल्टर ड्रेस में काफी सारी सिल्हूट बनी हुई थीं जिससे लुक अच्छा आता है. इस ड्रेस की साइड में पॉकेट्स भी थीं जो उसे अच्छा लुक देती हैं.

Credit: Instagram

अनुष्का के सटल मेकअप और खुले बालों ने लुक को कंपलीट किया था. धूप के समय अनुष्का व्हाइट फ्रेम वाला सनग्लास भी पहने थीं. 

Credit: Instagram

पोशाक में हॉल्टर नेकलाइन थी जिस पर तितली और पेड़ वाले प्रिंट भी बने हुए थे.

Credit: Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं अनुष्का ने जो ये ड्रेस पहनी थी वह काफी सस्ती थी. उनकी ड्रेस लोकल लेबल निकोबार की थी. 

Credit: Instagram

250-300 करोड़ नेटवर्थ वाली अनुष्का की इस ड्रेस की कीमत ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक 7,250 रुपये है.

Credit: Instagram