अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी वर्ल्ड कप फिनाले में टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं. इनमें किंग खान शाहरुख, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शामिल हैं.
खास बात रही कि इस मैच में भारत को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह पूरी तरह टीम इंडिया के रंग में रंगे दिखे. दीपिका अपने पिता और बहन के साथ स्टेडियम पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी.
दीपिका ने इस दौरान टीम इंडिया की जर्सी के साथ ब्लू जींस के साथ पहना था. बालों को बांधा हुआ था और आंखों पर चश्मा लगाया था.
वहीं, दीपिका की तरह ही रणवीर भी पूरी तरह टीम इंडिया के रंग में रंगे दिखे. उन्होंने इंडियन टीम की जर्सी, आंखों पर चश्मा और कैप पहनी हुई थी.
पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंचीं सफेद और नीले रंग के मैक्सी गाउन बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अनुष्का का सिंपल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा था.
वहीं, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का भी इस दौरान काफी कूल अंदाज नजर आया. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जैकेट पेयर की थी और आंखों पर चश्मा लगाया था.
शाहरुख इस आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे.
रणवीर और दीपिका के पास ही बैठे एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई थी. उन्होंने आंखों पर चश्मा पहना हुआ था.
इस दौरान आथिया शेट्टी का लुक भी काफी पसंद किया गया. उन्होंने व्हाइट इनर के साथ पिंक कलर की शर्ट के साथ पहनी थी जिसमें वो काफी सिंपल लग रही थीं.