मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी 12 जुलाई को हुई थी.
दोनों की शादी को एक हफ्ते का समय हो चुका है लेकिन अभी भी ये शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन देश के सबसे अमीर बिजनसमैन की बहू राधिका ने अपनी शादी में पुरानी जूलरी पहनी थी.
जी हां, उन्होंने अपनी शादी पर जो हार, मांग टीका, बाजूबंद और ईयररिंग्स पहने थे, उसे वो एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार पहले भी पहन चुकी हैं.
दरअसल ये राधिका के परिवार का पुश्तैनी हार है जिसे उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने भी अपनी शादी में पहना था. मर्चेंट फैमिली की दुल्हनें शादी में अपनी खानदानी जूलरी ही पहनती नजर आई हैं.
सबसे पहले राधिका ने यही हार, ईयररिंग्स और मांग टीका 2018 में ईशा अंबानी की शादी में पहना था.
इसके बाद उन्होंने 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका की शादी में भी यही मांग टीका रिपीट किया था.
इसके बाद उन्होंने 2019 में ही दोबारा किसी फैमिली फंक्शन में ये हार पहना था.
इतना ही नहीं, राधिका ने अपनी शादी में जो बाजूबंद पहना था वो भी पुराना था जो उन्होंने अपनी बहन की शादी में भी पहना था.