By: Aajtak.in

विवाह मूवी की 'छोटी' है इतनी फैशनेबल! एथनिक और वेस्टर्न लुक में दिखती हैं बेहद खूबसूरत

'विवाह' फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली छोटी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था.

2006 में रिलीज हुई विवाह मूवी में सीधी-साधी दिखने वाली छोटी 35 साल की है अब वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखती हैं.

मूवी रिलीज होने के 16 साल बाद अमृता प्रकाश का लुक पहले जैसा नहीं रहा है क्योंकि उनका फैशन सेंस कमाल का हो गया है.

अमृता हर तरह की ड्रेस में काफी अच्छी दिखती हैं क्योंकि उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है.

अमृता ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. समय के मुताबिक वह और फिट और टोंड हो गई हैं.

अमृता अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए रोजाना एक्सरसाइज और योग करती हैं.

अमृता हेल्दी डाइट लेती हैं जिससे उन्हें अपना फिगर मेंटेन करने में मदद मिलती है.

अमृता अपनी बॉडी मुताबिक ड्रेस भी पहनती हैं जिससे उन्हें काफी अच्छा लुक मिलता है.

अमृता ने इस फोटो में ऑरेंज कलर की राजस्थानी ड्रेस (बेस) पहनी है. साथ में आड़, राकड़ी, बाजुबंद, कड़े आदि चीजों से ट्रेडिशनल लुक मिला है.

अमृता ने इस फोटो में बीच लुक के लिए पिंक बिकिनी पहनी है और उसके साथ फ्लोरल प्रिंट वाला मैचिंग का स्टॉल कैरी किया हुआ है. गॉगल्स से अच्छा लुक मिला है.

अमृता ने इस फोटो में बटन खोलकर शर्ट ड्रेस पहनी है जिससे उन्हें उन्हें बोल्ड लुक मिला है. बालों को खुला रखा है और ब्राउन रंग के शूज पहने हुए हैं.

अमृता ने इस फोटो में लाल रंग की चुनरी प्रिंट वाली साड़ी पहनी हुई है. साथ में ब्लू रंग का डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है,  कान में ईयररिंग्स कैरी किए हैं और बालों को खुला छोड़ा है.

अमृता ने इस फोटो में ग्रीन-पिंक शेड का ट्यूब टॉप और श्रग कैरी किया है और उसके डार्क ग्रीन कलर का लोअर कैरी किया है.

इस फोटो में अमृता ने फ्लोरल प्रिंट की स्लीवलेस मिनी ड्रेस कैरी की है. गले में आर्टिफिशिअल नेकलेस कैरी किया है और बालों को खुला रखा है.