लाल ड्रेस में कमाल लगती हैं ये हीरोइनें, किसी ने पहनी मिनी ड्रेस तो किसी ने गाउन

आज वेलेंटाइन डे है. इस दिन कपल्स लाल रंग पहनना ही अधिक पसंद करते हैं क्योंकि और लाल रंग को प्यार का रंग कहा जाता है. 

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो लाल ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. कोई महिला या लड़कियां इन एक्ट्रेस के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है.

रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए कृति सेनन बॉडी शेपिंग रेड रिस्क गाउन पहना है. उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला रखा हुआ है. 

कियारा आडवाणी ने रेड वी-नेक प्लंजिंग ऑफ-शोल्डर थाई-हाई स्लिट गाउन पहना है. लुक को पूरा करने के लिए हाई हील्स पहनी हैं.

मलाइका अरोड़ा ने इस फोटो में हाउस ऑफ एडा का ऑफ शोल्डर रेड गाउन पहना है. रेड लिपस्टिक, मेकअप, खुले बाल से अपने लुक को पूरा किया है.

जाह्नवी कपूर ने ऑल-रेड लुक के लिए गाउन पहना है. बोल्ड रेड लिपस्टिक, लाल नेल पेंट, लाल शूज से लुक को पूरा किया है.

करीना कपूर खान ने इस फोटो में बिभु महापात्रा की खूबसूरत रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. ग्लिटरिंग सेक्विन वाली फ्रंट कट-आउट डिजाइन और वेस्ट बैंड से उन्हें अच्छा लुक मिला है. 

श्रद्धा कपूर ने इस लुक के लिए क्रिमसन जंपसूट कैरी किया है जिसमें एक ब्लेजर-स्टाइल कॉलर थी. लुक को मीशो डिजाइन्स के बड़े गोल्ड हूप ईयररिंग्स और बेज हील्स से एक्सेसराइज किया. 

आलिया भट्ट ने शो-स्टॉपिंग अपीयरेंस के लिए लाल गुलाब के स्ट्रैप वाला गाउन पहना है. गुलाब का स्ट्रैप कंधों पर ट्यूल एक्सेंट और डीप नेकलाइन देता है. कमर के चारों ओर एक बैंड ने वॉल्यूमिनस शेप दिया है. 

दीपिका पादुकोण ने इस लुक में लेदर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. वह बिना एसेसरीज के भी इतनी खूबसूरत लग रही हैं.