23 Apr 2025
By: Aajtak.in
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपने परिवार के साथ भारत आए हुए हैं. दिल्ली और जयपुर के बाद वेंस फैमिली आज सुबह आगरा पहुंची.
Credit: PTI
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और बच्चों का स्वागत किया.
Credit: PTI
वेंस फैमिली ने आगरा स्थित दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल का दौरा किया. इस दौरान उषा वेंस के आउटफिट ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
Credit: PTI
उषा ने ताज महल दर्शन के लिए स्लीवलेस ड्रेस कॉटन ड्रेस चुनी, जो गर्मियों के मौसम के हिसाब से एकदम परफेक्ट है.
Credit: PTI
इन वी-नेकलाइन ड्रेस को वाइट और ब्लू स्ट्राइप्स पैटर्न से सजाया गया है. इसमें सामने की तरफ एम्बेलिश्ड बटन लगे थे, जो इसे खूबसूरत टच दे रहे थे.
Credit: PTI
इसका रिलैक्स्ड सिल्हूट, फ्लोई टियर्ड स्कर्ट, प्लीटेड डिजाइन और मिडी हेम लेंथ इसे समर फ्रेंडली बना रही थी.
Credit: PTI
उषा ने ड्रेस को सफेद फ्लैट लोफर्स और फ्लावर शेप्ड इयररिंग्स के साथ पेयर किया.
Credit: PTI
जहां उषा ड्रेस में खूबसूरत लगीं, वहीं जेडी वेंस नेवी ब्लू ब्लेजर, लाइट ब्लू कलर शर्ट और बेज कलर की पैंट पहन हैंडसम लगे.
Credit: PTI
बच्चों की बात करें तो जेडी वेंस और उषा के बेटों इवान और विवेक ने बंदगले का कुर्ता पहना था, जिस पर खूबसूरत प्रिंट था. कुर्तों को उन्होंने वाइट पायजामा के साथ पहना. उनकी बेटी मीराबेल ने स्टाइप्ड स्लीवलेस टॉप और फ्लेयर्ड पैंट पहनी थी.
Credit: PTI