उर्वशी ने मिनी ड्रेस के साथ पहने डायमंड इयररिंग्स, बर्थडे पार्टी में खर्च कर दिए 93 लाख
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.
PC:Instagram
उर्वशी हमेशा अपने यूनीक फैशन च्वॉइसेस के लिए जानी जाती हैं.
PC:Instagram
वह अक्सर अपनी शानदार लाइफस्टाइल और महंगे आउटफिट्स से लोगों को हैरान कर देती हैं.
PC:Instagram
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपना 29वां जन्मदिन मनाया.
PC:Instagram
पार्टी में उर्वशी ने ब्लू कलर की फ्रिल वाली मिनी ड्रेस पहनी थी जिसके साथ मिरर वर्क से सजा शीयर टॉप था. इस हॉल्टर नेक ड्रेस में उर्वशी बहुत सुंदर लग रही थीं.
PC:Instagram
लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्वशी ने कानों में डायमंड इयररिंग, हाथों में कई खूबसूरत ब्रेसलेट और रिंग्स भी पहनी थीं.
PC:Instagram
एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा था और मेकअप भी काफी डिसेंट किया था. उन्होंने पिंक लिपस्टिक, पीच ब्लश और विंग्ड आईलाइनर लगाया था.
PC:Instagram
एक तस्वीर में वह अपने फैंस से मिले गिफ्ट्स और केक के साथ पोज देती दिख रहीं थीं.
PC:Instagram
इस पार्टी के लिए उन्होंने 100 हीरों से जड़े गुलाब के फूल, 24 कैरेट सोने के कपकेक और डायमंड से सजा केक भी मंगाया था.
PC:Instagram
उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी पेरिस में मनाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी में उन्होंने करीब 93 लाख रुपये खर्च कर दिए.