ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन अपने लुक्स से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं.
PC:Instagramवो सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
PC:Instagramउर्वशी की हर तस्वीर उनके फैन्स का दिल जीत लेती है.
PC:Instagramउर्वशी की हालांकि लाल रंग की साड़ी में पोस्ट की गई तस्वीर ने फैन्स के होश उड़ा दिए.
PC:Instagramइस साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने काफी बड़े ईयररिंग्स पहने थे. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'हमें तो लूट लिया'
PC:Instagramउर्वशी एथनिक लुक्स में भी वेस्टर्न लुक्स की ही तरह कमाल लगती हैं.
PC:Instagramवो कई बार साड़ी तो कई बार लहंगे में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
PC:Instagramवो इस ट्रैडिशनल इंडियन ड्रेस में भी काफी एलिगेंट लग रही हैं.
PC:Instagramउर्वशी के इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
PC:Instagram