बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का ग्लैमरस लुक फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा है.
Pic Credit: urf7i instagramउर्फी पिछले दिनों ब्लैक सी-थ्रू टॉप और मैचिंग पैंट्स पहने स्पॉट की गईं. उर्फी की यह ड्रेस उनका एयरपोर्ट लुक था.
इस गेटअप की कुछ तस्वीरों को उर्फी ने भी पोस्ट किया. कुछ यूजर्स को यह ड्रेस देख सुपर मॉडल बेला हदीद की याद आ गई.
फिर क्या था, ट्रोल्स को एक और मौका मिल गया और उर्फी ट्रोल होने लगीं.
वर्ल्ड की फैशनेबल सुपर मॉडल्स में से एक बेला हदीद ने पिछले साल ही यह ड्रेस पहनी थी.
इस लिबास में वह बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. बेला की गिनती वर्ल्ड के मोस्ट फैशनेबल सेलेब्रिटीज में होती है.
सुपरमॉडल बेला हदीद को कुछ वक्त पहले दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना गया था.
'गोल्डन रेशियो' पैमाने के मुताबिक, बेला का चेहरा क्लासिक ग्रीक गणित के पैमाने पर सटीक बैठता है.
बेला इजराइल-फिलिस्तान विवाद पर टिप्पणी करके विवादों में घिर चुकी हैं. इजराइल ने उनकी आलोचना की थी.
बेला 2016 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डीप नेकलाइन वाली हाई स्लिट ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आ गई थीं.
हालांकि, बाद में उन्होंने माना कि वह उस लिबास की वजह से शर्मिंदा थीं. उस गाउन ने उन्हें बहुत सेक्सुअल दिखाया था.
वहीं, बेला जैसा लिबास पहनकर निशाने पर आईं उर्फी से यूजर्स ने पूछा कि उन्हें ऐसे कपड़े मिलते कहां हैं.
उर्फी कुछ दिन पहले ही केंडल जेनर को कॉपी करने की वजह से भी ट्रोल हुई थीं. उन्होंने फुल स्लीव्स फिगर हगिंग ब्लैक ड्रेस पहनी थीं.
उर्फी कहती हैं, 'किसे ट्रोल होना अच्छा लगता है. बचपन में मैं कई पाबंदियों में रही हूं. मेरे पिता बहुत ही सख्त और कंजर्वेटिव रहे हैं.''
उर्फी ने आगे कहा, ''अब जब मैं आजाद हो चुकी हूं, मैंने लोगों की बातें सुनना बंद कर दिया है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं?''