25th November 2021

इस सुपरमॉडल को कॉपी करके ट्रोल हुईं उर्फी!

Pic Credit: bellahadid instagram

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद का ग्लैमरस लुक फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचता रहा है. 

Pic Credit: urf7i instagram

उर्फी पिछले दिनों ब्लैक सी-थ्रू टॉप और मैचिंग पैंट्स पहने स्पॉट की गईं. उर्फी की यह ड्रेस उनका एयरपोर्ट लुक था. 

Pic Credit: urf7i instagram

इस गेटअप की कुछ तस्वीरों को उर्फी ने भी पोस्ट किया. कुछ यूजर्स को यह ड्रेस देख सुपर मॉडल बेला हदीद की याद आ गई. 

Pic Credit: urf7i instagram

फिर क्या था, ट्रोल्स को एक और मौका मिल गया और उर्फी ट्रोल होने लगीं.

Pic Credit: urf7i instagram

वर्ल्ड की फैशनेबल सुपर मॉडल्स में से एक  बेला हदीद ने पिछले साल ही यह ड्रेस पहनी थी. 

Pic Credit: bellahadid instagram

इस लिबास में वह बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. बेला की गिनती वर्ल्ड के मोस्ट फैशनेबल सेलेब्रिटीज में होती है.

Pic Credit: bellahadid instagram

सुपरमॉडल बेला हदीद को कुछ वक्त पहले दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना गया था. 

Pic Credit: bellahadid instagram

'गोल्डन रेशियो' पैमाने के मुताबिक, बेला का चेहरा क्लासिक ग्रीक गणित के पैमाने पर सटीक बैठता है. 

Pic Credit: bellahadid instagram

बेला इजराइल-फिलिस्तान विवाद पर टिप्पणी करके विवादों में घिर चुकी हैं. इजराइल ने उनकी आलोचना की थी. 

Pic Credit: bellahadid instagram

बेला 2016 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डीप नेकलाइन वाली हाई स्लिट ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आ गई थीं. 

Pic Credit: bellahadid instagram

हालांकि, बाद में उन्होंने माना कि वह उस लिबास की वजह से शर्मिंदा थीं. उस गाउन ने उन्हें बहुत सेक्सुअल दिखाया था.

Pic Credit: bellahadid instagram

वहीं, बेला जैसा लिबास पहनकर निशाने पर आईं उर्फी से यूजर्स ने पूछा कि उन्हें ऐसे कपड़े मिलते कहां हैं. 

Pic Credit: urf7i instagram

उर्फी कुछ दिन पहले ही केंडल जेनर को कॉपी करने की वजह से भी ट्रोल हुई थीं. उन्होंने फुल स्लीव्स फिगर हगिंग ब्लैक ड्रेस पहनी थीं. 

Pic Credit: urf7i instagram

उर्फी कहती हैं, 'किसे ट्रोल होना अच्छा लगता है. बचपन में मैं कई पाबंदियों में रही हूं. मेरे पिता बहुत ही सख्त और कंजर्वेटिव रहे हैं.'' 

Pic Credit: urf7i instagram

उर्फी ने आगे कहा, ''अब जब मैं आजाद हो चुकी हूं, मैंने लोगों की बातें सुनना बंद कर दिया है. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं?''

Pic Credit: urf7i instagram
फैशन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More