जब अतरंगी URFI ने सतरंगी कपड़े छोड़ स्टाइल से लपेटी साड़ी, संस्कारी लुक में भी दिया था ट्विस्ट

07 Aug 2025

Photo: Instagram/@urf7i

सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी फैशन के लिए सुर्खियां बटोरने वाली उर्फ जावेद किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Photo: Instagram/@urf7i

उर्फी अपने यूनीक आउटफिट्स से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेती हैं.

Photo: Instagram/@urf7i

वह कभी पिन..तो कभी कांच यहां तक की पेपर कप्स से बनी ड्रेस पहनकर भी लोगों के सामने आ चुकी हैं.  

Photo: Instagram/@urf7i

हालांकि, कुछ समय पहले उर्फी ने कुछ ऐसा पहना जो उनके सतरंगी अवतारों से एकदम जुदा था.  फैशन एंटरप्रेन्योर फंड इवेंट में उर्फी खूबसूरत साड़ी में संस्कारी लुक में नजर आईं.

Photo: Instagram/@urf7i

उर्फी ने इवेंट के लिए रॉ मैंगो ब्रांड की ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनी थी, जिस पर चेक एम्ब्रॉयडरी डिजाइन था.  

Photo: Instagram/@urf7i

साड़ी का स्ट्रेचेबल प्लीटेड पल्लू उनके लुक में चार चांद लगा रहा था. उन्होंने इस साड़ी को बिना ब्लाउज के पहनकर एक बोल्ड ट्विस्ट दिया.

Photo: Instagram/@urf7i

उर्फी ने साड़ी के पल्लू को कुछ इस तरह से ड्रेप किया था, जो उनके बस्ट को कवर कर रहा था. इसके साथ ही उन्हें वन शोल्डर वाला स्टाइलिश लुक भी दे रहा था.

Photo: Instagram/@urf7i

उर्फी का ड्रेपिंग स्टाइल उन्हें अप्सरा जैसा खूबसूरत लुक दे रहा था. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्फी ने आइवरी फ्लोरल हेडगियर, ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और पार्टी मेकअप चुना.

Photo: Instagram/@urf7i

हालांकि, रेड कार्पेट पर एक पल ऐसा आया था, जब उर्फी का पल्लू हल्का सा सरक गया था और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं.

Photo: Instagram/@urf7i