उर्फी जावेद आजकल काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
उर्फी को आपने अब तक ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेसेज में ही देखा होगा.
बता दें कि हाल ही में उर्फी में लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की हैं.
उर्फी ने इन फोटोज को शेयर कर कैप्शन लिखा है कि उन्हें लहंगा पहनना बहुत पसंद है.
हालांकि उर्फी ने यह भी लिखा है कि वे लहंगा बहुत कम ही पहनती हैं.
उर्फी का यह लहंगा सोनिया बदेरिया ने डिजाइन किया है जिसे उन्होंने मैचिंग बैंगल्स के साथ कैरी किया है.
उर्फी इस लाइट ग्रीन लहंगे में बहुत गॉर्जियस लग रही हैं.
लहंगे के साथ खुले बाल उर्फी पर काफी जंच रहे हैं.
उर्फी इंडियन और वेस्टर्न...दोनों आउटफिट्स ही बहुत अच्छे से कैरी करती हैं.