UPSC की तैयारी करने के लिए देश में कई कोचिंग संस्थान हैं, जहां एक से बढ़कर एक टीचर उन्हें पढ़ाते हैं.
उनमें से कुछ टीचर ऐसे होते हैं जो अपने पढ़ाने के तरीके और नॉलेज की दम पर स्टूडेंट्स के फेवरेट बन जाते हैं.
UPSC की तैयारी कराने वाले ऐसे ही एक फेमस टीचर का नाम है, अवध ओझा (Avadh ojha)
अवध ओझा के मोटिवेशनल वीडियोज और रील्स काफी वायरल होती हैं. वह अपने देसी पहनावे के लिए भी जाने जाते हैं.
अवध ओझा को आपने अक्सर देखा होगा, वह गले में हमेशा गमछा (लाल तौलिया) लपेटे रहते हैं.
अवध ओझा के गले में लाल गमछा देखकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आया होगा कि आखिर वह अक्सर गले में गमछा क्यों डाले रहते हैं ?
अवध ओझा से 'द रणवीर शो' में उनके स्टैंडर्ड आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्हें अपने गमछे का जिक्र किया.
अवध ओझा कहते हैं, 'मेरी पर्सनैलिटी में गमछा है. गमछा मुझे यह याद दिलाता है कि जमीन से नहीं हटना है.'
अवध ओझा आगे कहते हैं, 'गमछा जमीन का सिंबल है. मैं गमछा इसलिए पहनता हूं कि मेरी शुरुआत जमीन से हुई है तो मुझे वहां से उठना नहीं है. क्योंकि जो जमीन से उठ जाता है, उनका गिरना निश्चित है.'
अवध ओझा ने कहा आज के समय की इतनी बुरी मार है कि अगर कोई गले में गमछा डाल ले तो वो देहाती हो जाता है.
एक किस्सा सुनाते हुए अवध ओझा ने कहा, 'एक प्रोग्राम में गया तो. उन्होंने कहा कि आप ये गमछा नहीं डाल सकते. मैंने कहा कि अब मुझे प्रोग्राम करना ही नहीं है. प्रॉब्लम क्या है इसमें?'
अवध ओझा आगे कहा था, 'ड्रेस कल्चर और ज्योग्राफी पर डिपेंड करती है. मेरा कल्चर यही है तो मैं पहनता हूं.'