G20: साड़ी हो या सलवार सूट, हर ड्रेस में छाईं अक्षता मूर्ति...जानें कितनी थी कीमत

11 September 2023

By: Aajtak.in

जी20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी भी शामिल हुईं. 

नारायण मूर्ति की बेटी

भारत यात्रा के दौरान ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने ड्रेसअप में भारतीय कल्चर को अपनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ड्रेसअप से जीता दिल

Credi: Instagram

अक्षता मूर्ति ने भारत यात्रा में कई ड्रेसेज पहनीं जो इंडियन कल्चर की झलक दिखाती हैं.

Credi: Instagram

9 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक कृषि एग्जिबिशन के ईवेंट में अक्षता ने संगमरमर-प्रिंट वाली पोशाक पहनी थी. 

Credi: Instagram

अक्षता की यह ड्रेस यूके के डिजाइनर मणिमेकला फुलर के कलेक्शन से ली गई थी जो भारतीय मूल के डिजाइनर हैं.

Credi: Instagram

अक्षता ने जो ड्रेस पहनी थी, उसका नाम 'वल्ली शर्ट ड्रेस-बकाइन संगमरमर' है. Manimekala की ऑफिशअल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 295 पाउंड यानी करीब 30,576 रुपये है.

Credi: Instagram

9 सितंबर को ब्रिटिश काउंसिल में स्टूडेंट्स से मिलते समय अक्षता मूर्ति ने वाइल्ड आइरिस साटन मिडी स्कर्ट (Wild Iris Satin Midi Skirt) ड्रेस पहनी थी.

Credi: Instagram

इस ड्रेस को स्टॉकहोम में रहने वाले विजुअल आर्टिस्ट सेसिलिया कार्लस्टेड ने डिजाइन किया है. Shopdrawn वेबसाइट के मुताबिक, इस मिडी ड्रेस की कीमत 7,499 रुपये है.

Credi: Instagram

10 सितंबर को ब्रिटेन लौटते समय अक्षता मूर्ति ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी. यह साड़ी रॉ मैंगो की है और इसका नाम 'भायली स्वीट पिंक साड़ी' है.

Credi: Instagram

स्वीट पिंक साड़ी को ऑर्गेंजा और सादा रेशम से बनाया गया है जिसमें गोटा और आरी से कढ़ाई से मोर की डिजाइन बनी हुई हैं. ऑफिशिअल वेबसाइट पर इसकी कीमत  24,800 रुपये है.

Credi: Instagram