ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जी20 समिट के दौरान भारत आए थे.
अक्षता मूर्ति बिजनेस फैमिली से हैं. वह इंफोसिस के सह-संस्थापक और भारत के दिग्गज कारोबारी एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की इकलौती बेटी हैं.
Credi: Instagram
अक्षता मूर्ति का फैशन सेंस कमाल का है जो भारत यात्रा में भी देखने मिला. वह हर किसी का अपनी सिंपलिसिटी से दिल जीत लेती हैं.
Credi: Instagram
अक्षता मूर्ति दिल्ली में ब्रिटिश काउंसिल इंडिया भी गई थीं. इस दौरान अक्षता ने एक पिंक और रेड शेड का मल्टीकलर को-ऑर्ड सेट पहना था.
Credi: Instagram
अक्षता का यह मल्टीकलर को-ऑर्ड रिया भट्टाचार्य के इंडियन ब्रांड ड्रॉन (Drawn) का था.
Credi: shopdrawn
अक्षता की इस मल्टीकलर को-ऑर्ड सेट को 'वाइल्ड आइरिस साटन मिडी स्कर्ट' सेट नाम दिया गया है.
Credi: Instagram
वाइल्ड आइरिस साटन मिडी स्कर्ट को सबसे रेशमी विस्कोस साटन से बनाया गया है. इसमें चमकीले गुलाबी और मूंगा लाल रंग का शानदार कॉम्बिनेशन है.
Credi: Instagram
'ड्रॉन' ब्रांड की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, वाइल्ड आइरिस साटन मिडी स्कर्ट ड्रेस की कीमत मात्र 7,499 रुपये है.
Credi: Instagram
अक्षता ने इस ड्रेस के साथ काफी कम जूलरी पहनी थी जिसमें जिसमें सोने की बालियां भी शामिल थीं. अक्षता ने बालों में ढीला पोनीटेल बनाया हुआ था और लुक को कंपलीट करने के लिए न्यूड मेकअप चुना था.
Credi: Instagram