ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने पहना था इतना सस्ता कुर्ता सेट, कीमत मात्र इतने रुपये

15 September 2023

By: Aajtak.in

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की पत्नी और इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति भी पिछले दिनों जी20 शिखर सम्मेलन में भारत आईं थीं.

जी20 में आईं भारत

इस दौरान अक्षता मूर्ति ने नई दिल्ली में पूरे समय अपनी भारतीय परिधान को महत्व दिया और इंडियन आउटफिट्स ही पहने.

नारायण मूर्ति की बेटी

Credi: Instagram

अक्षता मूर्ति, दिल्ली स्थिति अक्षरधाम मंदिर भी पहुंची थीं. मंदिर में उन्होंने काफी सिंपल पहनावा रखा था.

Credi: Instagram

अक्षता मूर्ति ने मंदिर जाते समय फैब इंडिया का ग्रीन और पिंक प्रिंटेट स्ट्रेट कुर्ता सेट पहना था.

Credi: Instagram

हरा और गुलाबी स्ट्रेट कुर्ता में राउंड नेक था जिसमें नॉच बनी हुई थी. थ्री-फोर्थ स्लीव्स, सीधी हेम लाइन और साइड स्लिट थे.

Credi: shopdrawn

हरे रंग के कुर्ते पर प्रिंट बने हुए थे, जिसने उसकी सुंदरता को और बढ़ा दिया था.

Credi: Instagram

कुर्ते के गले पर एंब्रॉयडरी कढ़ाई थी जिसने कुर्ते को हाइलाइट कर दिया था.

Credi: Instagram

अरबों की संपत्ति की मालकिन के इस साधारण से दिखने वाले कुर्ते सेट की कीमत जानकर आपको विश्वास नहीं होगा.

Credi: Instagram

रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षता मूर्ति के इस कुर्ते की कीमत मात्र 1490 रुपये है.

Credi: Instagram