Snapinstaapp 317847824 1324889481598239 8944377694885484528 n 1080

दुबई की राजकुमारी हैं बेहद खूबसूरत जिन्होंने पति को दिया 'तीन तलाक', Photos  वायरल

AT SVG latest 1

18 July 2024

Snapinstaapp 447613231 1506629053281788 7000742725777325412 n 1080

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री, उप-राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम की बेटी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पति को तलाक दे दिया है. दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 314396754 212536994481718 2816783547790326912 n 1080

राजकुमारी शेखा माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपनी पोस्ट में पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक देने का कारण बताते हुए कहा है कि वो दूसरे लोगों के साथ बिजी हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 447769166 1096193271485269 2273934412152431383 n 1080

दुबई की खूबसूरत राजकुमारी ने दो महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है और अब वो पति से तलाक की घोषणा कर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में तीन बार तलाक लिखकर पति को तलाक दिया है.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 306943368 600201791764901 1880283147650728914 n 1080

दुबई की राजकुमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उनका शानदार फैशन सेंस झलक रहा है.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 275577206 4940233529404084 2823407002041326248 n 1080

दुबई की राजकुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो रेतीले रेगिस्तान में ऊंट और बालू के साथ पोज करती दिख रही हैं. 

Credit- Instagram

इस दौरान राजकुमारी माहरा ने ब्राउन रंग का फुल लेंथ आउटफिट और उसके ऊपर हाफ स्लीव्स स्काई ब्लू रंग का फ्लोरल श्रग कैरी किया है.

Credit- Instagram

Snapinstaapp_video_An8_mUL1gh6o2jAvFbSlIBZZCVxPgY5DyLlFZcUxLiuz4ydiXkEQX7c3x7jNr9uC9R2CULfoXNVO5F7UPl0EVQei

Snapinstaapp_video_An8_mUL1gh6o2jAvFbSlIBZZCVxPgY5DyLlFZcUxLiuz4ydiXkEQX7c3x7jNr9uC9R2CULfoXNVO5F7UPl0EVQei

MixCollage 18 Jul 2024 11 15 AM 3819

राजकुमारी एक तस्वीर में डार्क रेड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में हैवी गोल्ड अरबी चोकर पहन रखा है और कानों में मैचिंग झुमके उनके लुक को निखार रहे हैं.

रेड आउटफिट पर अरबी चोकर

Credit- Instagram

Snapinstaapp 435000391 1110914496793909 6219331428705083685 n 1080

राजकुमारी माहरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो पिंक रंग का फुल स्लीव्स सिल्क काफतान पहने दिख रही हैं जिसके फ्रंट पर डायमंड जड़े हुए हैं.

प्रेग्नेंसी लुक

Credit- Instagram

Snapinstaapp 448119385 8105295046188037 4320414597840950113 n 1080

प्रेग्नेंसी के दौरान की ही एक और तस्वीर में राजकुमारी माहरा पिंक रंग का हाफ स्लीव्स काफतान पहने पोज कर रही हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 306632314 599840051805775 1363969694102296711 n 1080

एक और तस्वीर में राजकुमारी माहरा लाइट ब्राउन रंग के आउटफिट में दिख रही हैं जिसके फ्रंट पर हैवी फ्लोरल वर्क है. राजकुमारी ने आउटफिट के ऊपर डार्क पिंक रंग का श्रग कैरी किया है.

Credit- Instagram