सिक्किम घूम रही ये एक्ट्रेस, हाड़ कंपाने वाली ठंड में पहनी मिनी स्कर्ट, हुआ बुरा हाल

निया शर्मा

टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों भारत के सिक्किम में घूम रही हैं. 

निया शर्मा सिक्किम टूर

निया शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

फोटोज में निया सिक्किम की ग्लेशियर लेक tsomogo Chho में घूम रही हैं.

फोटोज में निया ने बेज कलर का ओवरसाइज क्रॉप ट्रेंच कोट पहना हुआ है. 

कोट के साथ निया ने क्रीम कलर की कार्गो शॉर्ट डेनिम मिनी स्कर्ट पहनी हुई है. 

अपने इस आउटफिट के साथ निया ने गोल्डन और ब्लैक सनग्लासेस और व्हाइट कलर के स्नीकर्स पहने हुए हैं. 

इस फोटो में निया  tsomogo Chho लेक के किनारे पर खड़ी है और पीछे का व्यू काफी सुंदर नजर आ रहा है. लेक के आसपास के पहाड़ पूरी तरह से बर्फ से ढके हुए हैं.

निया ने अपनी इस सिक्किम ट्रिप की और भी कई फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वह  कार्गो शॉर्ट डेनिम मिनी स्कर्ट और पिंक कलर के पोचू में नजर आ रही हैं. 

इस फोटो में निया कुछ लोकल लोगों के साथ सिक्किम की सड़कों पर डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं. 

निया अपने इस सिक्किम टूर को काफी ज्यादा एंजॉय कर रही हैं.