4 December 2022 By: Mradul Singh Rajpoot

'रागिनी MMS' फेम करिश्मा शर्मा का बिकिनी लुक्स, फोटो हुईं वायरल

करिश्मा छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'ये है मोहब्बतें' सीरियल में रैना की भूमिका निभाई थी.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा 'रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स' और 'प्यार का पंचनामा 2' में भूमिका निभाने के बाद चर्चा में आईं.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

अभिनेत्री करिश्मा शर्मा अपनी ग्लैमरस फोटोज के कारण अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा शर्मा सेशल्स (अफ्रीका) में वेकेशन मना रही हैं जिसकी फोटो उन्होंने पोस्ट की हैं.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा शर्मा ने हाल ही में वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा शर्मा ने वेकेशन की लेटेस्ट फोटोज में लाइट ग्रीन कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा शर्मा ने सिर पर कैप पहना हुआ है जिससे उनका लुक स्पोर्टी दिख रहा है.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा शर्मा ने कमर में व्हाइट और ब्लू स्टाइलिश कमरबंद बांधा हुआ है जिससे उन्हें कूल लुक मिला है.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा शर्मा ने कुछ और भी फोटोज शेयर की हैं जिसमें उन्हें बिकिनी के साथ गॉगल्स भी लगाया है.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

फोटो में दिख रहा है कि हेयर और ड्रेस स्टाइलिस्ट उन्हें रेडी कर रहे हैं.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

बिकिनी के साथ उन्होंने राउंड शेप बड़े ईयररिंग्स और हाथ में घड़ी पहनी हुई है.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)

करिश्मा का नो मेकअप लुक देखकर फैंस भी काफी खुश हैं क्योंकि वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.

(Credit: Instagram/Karishma Sharma)