क्या आपकी जींस भी दिखने लगी है पुरानी? आजमाएं ये ट्रिक, दिखेगी एक दम नई जैसी

By: Mradul Singh Rajpoot

आज के समय में लड़के और लड़कियों का सबसे पसंदीदा आउटफिट जींस है क्योंकि इसे किसी भी टॉप, शर्ट या टीशर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं.

पसंदीदा आउटफिट है जींस

Credi: Instagram

लोगों की पसंद को देखते हुए मार्केट में कई तरह की फिटिंग और स्टाइल के जींस उपलब्ध हैं. 

अलग-अलग जींस उपलब्ध

Credi: Instagram

जींस की कीमत अन्य कपड़ों की तुलना में अधिक होती है. उन्हें धोते समय भी कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं नहीं तो उनका कलर निकल जाता है.

Credi: Instagram

कई लोगों की शिकायत होती है कि कुछ ही समय में उनकी नई जींस पुरानी लगने लगती है. इस कारण उन्हें महंगे जींस खरीदना भी घाटे का सौदा लगता है.

Credi: Instagram

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपकी पुरानी दिखने वाली जींस भी एकदम नई जैसी दिखने लगेगी.

Credi: Instagram

इसके लिए आप एक बड़े साइज का बर्तन लें और उसमें 3-4 लीटर पानी लेकर गर्म करें और उसमें 2 चम्मच नमक डालें.

Credi: Instagram

पानी में उबाल आने के बाद पानी में आपकी जींस के रंग का डाई कलर (Die Colour) डालें. कलर गर्म पानी में सीधे ना मिलाकर उसे पहले 1 कटोरी पानी में मिलाएं और उसके बाद गर्म पानी में डालें.

Credi: Instagram

इसके बाद कम से कम 20 मिनट तक जींस को पानी में डूबोकर रखें.

Credi: Instagram

20 मिनट बाद जींस को निकालें और फिर एक बार सादा पानी में खंगाल लें. इसके बाद छांव में सुखा लें. सूखने के बाद प्रेस करें. आप देखेंगे कि आपकी जींस नई जैसी दिखने लगी है.

Credi: Instagram