shalini 7

कलरफुल ड्रेसेस और एलियन बैग... ये है शालिनी पासी के यूनीक फैशन च्वॉइस के पीछे की वजह

AT SVG latest 1
shalini 3

'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन से लाइमलाइट में आईं शालिनी पासी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो इस सीजन के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

shalini 1

दिल्ली के अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी शो और शो के बाहर ना केवल अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा का विषय रहीं बल्कि उनका यूनीक फैशन ने खूब सुर्खियां बटोरीं. 

Screenshot 2024 11 24 195652ITG 1732461590177

शालिनी शो और शो के बाहर भी डिजाइनर ड्रेसेस, कमाल के हेडगियर, हेयरबैंड्स, क्लिप्स और यूनिक स्टाइल के बैग्स के साथ नजर आती हैं. 

ASF 9625ITG 1732461584885

साहित्य आजतक 2024 के तीसरे दिन 'फैब्यूलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' की कास्ट भी हिस्सा बनीं. इस दौरान शालिनी ने अपनी जिंदगी, पर्सनैलिटी और अपने फैशन पर खुलकर बात की. 

Snapinstaapp 464366081 18357143077139556 7483276025218149404 n 1080ITG 1732461600938

उन्होंने बताया कि वो असल जिंदगी में भी ऐसी ही हैं. वो कहती हैं, 'कुछ भी इसमें स्क्रिप्टेड नहीं था. अगर होता तो हम तीनों एक्ट्रेस होतीं. जो भी आप लोगों ने देखा वो सबकुछ रियल था.'

Screenshot 2024 11 24 195302ITG 1732461591636

शालिनी से जब पूछा गया कि अपनी फैशन च्वॉइसेस के बारे में कुछ बताएं. ये बहुत यूनीक है. आपको भी जरूर ये महसूस होता होगा तो इस पर शालिनी ने कहा, 'मेरे बालों का कलर नैचुरल है. मेरे बाल बिलकुल काले हैं तो ये स्किन के साथ काफी सादे से लगते हैं. मैं अपने बालों में कुछ लाइट लाना चाहती हूं और मुझे हमेशा क्लिप्स और हेयरबैंड पहनना पसंद है.' 

ASF 9693ITG 1732461587823

'जब ये खुले होते हैं तो मैं इन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करती हूं, उन्हें बार-बार ठीक करती हूं. इसलिए मैं ऐसी एक्सेसरीज़ पहनती हूं ताकि मुझे उन्हें बार-बार ठीक ना करना पड़ा.'

ASF 9670ITG 1732461581999

'मैं जो चीजें अपनी ड्रेसिंग में यूज करती हूं, जो रंग पहनती हूं उसकी वजह ये है कि मैं एक कलाकार हूं. मुझे चीजें कलेक्ट करना पसंद है. कई बार मेरे कुछ लुक्स पेटिंग्स या किसी सिंगर जैसी चीजों से इंस्पायर होते हैं तो ये कुछ ऐसा है कि मैं अपनी फैंटसी में जी रही हूं और हर कोई इस चीज से प्यार करता है जिसके लिए मैं आभारी हूं.'

shalini 2

उन्होंने ये भी कहा कि वो कुछ चीजों में बहुत कैलकुलेटिव नहीं हैं. वो कहती हैं, 'मैं आज जो हूं कल वैसी नहीं होंगी. मेरी पर्सनैलिटी बदलती रहती है. मैं इवॉल्व होती हूं. इसके अलावा मेरा तरीका ये है कि मैं दूसरों का मजाक नहीं बनाना चाहती मैं खुद का मजाक बनाना चाहती हूं. इस तरह कोई मुझसे हर्ट नहीं होगा.'