15 November 2022

₹ 64,000 की ड्रेस में भूमि पेडनेकर का किलर लुक, दिखीं हद से ज्यादा खूबसूरत

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर की पहली मूवी 'दम लगा के हईशा' थी जिसके लिए उन्होंने काफी वजन बढ़ाया था.

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

मूवी के बाद भूमि ने अपना वेट लॉस किया और आज वह काफी फिट हैं. 

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

भूमि अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती हैं.

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

भूमि ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी फिट-ग्लैमरस दिख रही हैं. उनके एब्स भी दिख रहे हैं. 

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

भूमि पेडनेकर ने इन फोटोज में गरिमा करवरिया की डिजाइनर 'स्मोकी ब्लू स्कर्ट सेट' पहना है. 

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

स्मोकी ब्लू स्कर्ट सेट में हॉल्टर नेक वाला वन शोल्डर ब्लाउज पहना है और उसके साथ फिटेड लॉन्ग लाइन वाला स्कर्ट पहना हुआ है. स्कर्ट में सेक्विन भी लगे हुए हैं. 

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

स्मोकी ब्लू स्कर्ट सेट के साथ भूमि ने मैचिंग की चूड़ी और ईयररिंग पहनी हुई हैं. इन जूलरी में डायमंड लगे हुए हैं.

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

भूमि ने स्मोकी मेकअप किया है. आंखें स्मोकी हैं और आईलाइनर, न्यूड लिप शेड भी यूज किए हैं. डार्क शेड लिपस्टिक लगाई है और बालों को हल्का कर्ल किया है. 

(Credit: Instagram/bhumipednekar)

गरिमा करवरिया द्वारा डिजाइन की हुई इस ड्रेस की कीमत उनकी ऑफिशिअल वेबसाइट Garimakarwariyadesigns के मुताबिक 64 हजार रुपये है.

(Credit: Instagram/bhumipednekar)