लाल कॉर्सेट साड़ी में मनमोहक 'स्त्री' लगीं तमन्ना भाटिया, इतनी है आउटफिट की कीमत

26 July 2024

By: Aajtak.in

साउथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपने स्टाइल और फैशन के लिए सुर्खियों में रहती हैं. वह एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर फैंस के सामने आती हैं. 

Credit: Instagram

इन दिनों वह श्रद्धा कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'स्त्री 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में वह फिल्म प्रमोशन के दौरान लाल कॉर्सेट साड़ी में नजर आईं. 

Credit: Instagram

उनकी इस क्रेप सिल्क साड़ी पर डिजिटल फ्लॉवर प्रिंट था. इसके साथ ही इस पर हाथ से सीक्वेंस वाली कढ़ाई की गई थी, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रही थी.

Credit: Instagram

तमन्ना ने अपनी इस शानदार साड़ी को ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जो नेट से बना था. इस पर भी फूलों से डिटेलिंग की गई थी.  

Credit: Instagram

उन्होंने इस साड़ी को अलग ढंग से ड्रेप किया था, जो उनके लुक पर और निखार लाने का काम कर रहा था. 

Credit: Instagram

तमन्ना के इस ग्लैमरस लुक पर सभी फिदा हो गए हैं. अगर आप भी उनमें शामिल हैं और ऐसी साड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए  1.26 लाख रुपये खर्च करने होंगे. 

Credit: Instagram

तमन्ना की यह साड़ी और ब्लाउज तोरनी इंडिया ब्रांड के हैं. वेबसाइट के अनुसार, जहां तमन्ना की साड़ी 79 हजार 500 रुपये की है, वहीं उनके कॉर्सेट ब्लाउज की कीमत 46 हजार 500 रुपये है.

Credit: Instagram

उन्होंने अपने लुक को मैचिंग स्टेटमेंट इयररिंग्स, डायमंड और पन्ने की अंगूठी और कंगन के साथ पूरा किया जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट कर रहा था. 

Credit: Instagram

तमन्ना ने न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा-कोटेड लैशेस, हाइलाइटर और बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ अपने बालों को खुला रखा था.   

Credit: Instagram