27 June 2025
By: Aajtak.in
53 साल की उम्र में भी तब्बू का अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है. उनका स्टाइल और फैशन आज भी किसी 25 साल की एक्ट्रेस को टक्कर देता है.
Credit: Instagram/@tabutiful
वह वेस्टर्न आउटफिट्स में जहां अपने ग्लैमरस अवतार से सबका ध्यान आकर्षित करती हैं, वहीं इंडियन कपड़ों में उनकी इनर ब्यूटी निकलकर आती है.
Credit: Instagram/@tabutiful
हाल ही में तब्बू, रेखा की आइकॉनिक फिल्म 'उमराव जान' के प्रीमियर में पहुंचीं, जहां वह लाल रंग के आउटफिट में किसी दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं.
Credit: Yogen Shah
इस आउटफिट का डिजाइन जितना शानदार उतना ही महंगा भी है. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इसके साथ ही एक्ट्रेस का लुक फिल्म की थीम से भी मैच कर रहा था.
Credit: Yogen Shah
तब्बू, फिल्म प्रीमियर में हीना कोचर के लेबल का लाल रंग का लहंगा चोली पहने दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Yogen Shah
एक्ट्रेस के आउटफिट में 3/4 स्लीव्स वाला लाल रंग का शॉर्ट कुर्ता था, जिसे छोटी-छोटी गोल्डन बूटियों और चौड़े बॉर्डर से सजाया गया था.
Credit: Yogen Shah
तब्बू के कुर्ते की स्लीव्स और गले पर भारी गोल्डन वर्क था. इस खूबसूरत कुर्ते को एक्ट्रेस ने फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पेयर किया था.
Credit: Yogen Shah
इस स्कर्ट पर गोल्डन धागों से फ्लावर पैटर्न की कढ़ाई की गई थी. इसके साथ इस पर गोल्डन बॉर्डर भी लगा था, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा था.
Credit: heenakochharofficial
तब्बू ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए लाल रंग का नेट का दुपट्टा कैरी किया. ये दुपट्टा उनके लुक को रॉयल बनाने का काम कर रहा था. तब्बू के आउटफिट की कीमत 110,000 रुपये है.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने इस लुक के साथ कानों में इयररिंग्स पहने थे और अपने बालों को जूड़े में बांधकर उन्हें गजरे से सजाया. इसके सात ही एक्ट्रेस ने गोल्डन पोटली बैग कैरी किया.
Credit: Yogen Shah