13 January 2023 By: Aajtak.in

'तारक मेहता...' में भिड़े की बेटी सोनू असल लाइफ में हैं इतनी स्टाइलिश, देखें देसी और वेस्टर्न लुक

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल काफी फेमस फैमिली शो है. इस शो का हर कैरेक्टर काफी फेमस है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेकेट्री का नाम आत्माराम तुकाराम भिड़े है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े की ऑनस्क्रीन बेटी का नाम सोनू है. सोनू का असली नाम पलक सिंधवानी है जो 24 साल की है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)
(Credit: Instagram/Palak sindhwani)


पलक हर तरह की ड्रेस पहनती है और उसमें वह काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

अगर यकीन ना हो तो पलक के देसी और वेस्टर्न लुक भी देख लीजिए.

पलक इस ऑफ शोल्डर डीप नेक बॉडी कॉन गउन में काफी अच्छी लग रही हैं. साथ में ब्लैक ट्रांसपैरेंट हैंड ग्लव्स पहने हैं. गले में नेकलेस पहना है और बालों में पोनिटेल  बनाया है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

पलक ने इस फोटो में ग्रीन रंग की स्पोर्ट ड्रेस पहनी हुई है. जिसमें उन्हें स्पोर्टी लुक मिला है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

पलक ने व्हाइट साड़ी के साथ यू नेक वाला स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है. बालों में चोटी बनाई है और जुल्फों को आगे किया हुआ है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

पलक ने इस फोटो में लूज व्हाइट शर्ट के साथ स्लीवलेस ग्रीन वॉर्मर कोट पहना हुआ है. बालों को कर्ल करके खुला छोड़ा है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

पिंक प्रिंटेड साड़ी के साथ स्लीवलेस स्ट्रेप वाले डिजाइनर ब्लाउज में पलक का देसी लुक सामने आया है. कान में टॉप्स पहने हैं और बालों में बन बनाया है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

लाइट ब्राउन शेड की शिमरी साड़ी में पलक काफी खूबसूरत लग रही हैं. कान में बड़े ईयररिंग्स पहने हैं और बालों को कर्ल करके खुला रखा है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

बीच लुक के लिए पलक ने पिंक कलर की स्टाइलिश बिकिनी पहनी हुई है और कलर्ड स्कार्फ कमर में बांधा हुआ है. बालों को राइट साइड खुला छोड़ा हुआ है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

विंटर कैजुअल लुक के लिए व्हाइट ट्राउजर के साथ रेड हाईनेक स्वेटशर्ट कैरी की है. जिससे पलक को काफी अच्छा लुक मिला है.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)

ब्राउन स्कर्ट के साथ पलक ने व्हाइट ब्रालेट कैरी की है जिससे उन्हें ग्लैमरस लुक मिला है. लाइट लिपस्टिक के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बाल खुले छोड़े हैं.

(Credit: Instagram/Palak sindhwani)