10 January 2023
'
तारक मेहता...' शो के चंपक चाचा की रियल वाइफ हैं इतनी खूबसूरत, स्टाइल में नहीं 'बबीता जी' से कम
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर घर में पसंद किया जाने वाला कॉमेडी शो है.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
इस शो का हर कैरेक्टर काफी फेमस है. शो में जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा का किरदार अमित भट्ट (Amit Bhatt) ने निभाया है.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
अमित भट्ट को शो में काफी बुजुर्ग दिखाया गया है लेकिन असल लाइफ में उनकी उम्र सिर्फ 49 साल है.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
शो में अमित भट्ट को बिना बाल के दिखाया है लेकिन असल लाइफ में अमित काफी फिट हैं और उनके सिर पर काले और घने बाल भी हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
अमित भट्ट की पत्नी काफी खूबसूरत हैं. वह उनके साथ रोमांटिक फोटो भी शेयर करते रहते हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
अमित भट्ट की वाइफ का नाम क्रुति भट्ट (kruti bhatt) है.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
अमित ने वाइफ क्रुति भट्ट के साथ जो फोटो शेयर की हैं उन्हें देखकर लगता है कि वह काफी स्टाइलिश हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
कुछ फैंस ने दोनों की फोटो पर कॉमेंट किया है कि क्रुति, बबीता जी से भी अधिक खूबसूरत हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
क्रुति भट्ट और अमित जब वेकेशन पर जाते हैं तो क्रुति मॉडर्न ड्रेस पहनना पसंद करती हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
क्रुति जब शूटिंग के सेट पर जाती हैं तो वह सभी में अलग दिखती हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
इंडियन, वेस्टर्न और एथनिक वियर में क्रुति के फोटो अक्सर वायरल होते रहते हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
क्रुति को मिनी ड्रेस पहनना भी काफी पसंद है जिसकी फोटो अमित शेयर करते रहते हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
क्रुति को कैजुअल ड्रेसेज पहनना अधिक पसंद है. उनके 2 बेटे हैं जिनके साथ वह रील्स भी बनाती हैं.
(Credit: Instagram/Amitbhatt)
ये भी देखें
मिनी ड्रेस और हील्स में सारा तेंदुलकर का ग्लैमरस लुक, क्यूट स्माइल पर फिदा हुए फैंस
राधिका अंबानी ने SRK संग किया जबरदस्त डांस, वाइट ड्रेस में 'छम्मक छल्लो' बन की मस्ती, VIDEO
जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान
महंगे आउटफिट्स छोड़ चिकनकारी कुर्ता पहन सारा ने मनाया बर्थडे, खास लॉकेट ने खींचा ध्यान