मांग में सिंदूर..गले में मंगलसूत्र पहन 'नागिन' का देसी लुक वायरल, सस्ते सूट में ढाया कहर

04 Aug 2025

Photo: Instagram/@officialsurbhic

एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'नागिन 5' में नागिन बनकर सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी के बाद की जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. 

Photo: Instagram/@officialsurbhic

एक्ट्रेस अक्सर एथनिक आउटफिट्स में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही किया.

Photo: Instagram/@officialsurbhic

सुरभि ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह कॉटन का सूट पहने और सुहागन महिला की तरह श्रंगार करे नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram/@officialsurbhic

एक्ट्रेस का यह कॉटन सूट लाइट पिंक कलर का है, जिस पर डार्क पिंक कलर के फूलों और हरे रंग की पत्तियों का प्रिंट है. 

Photo: Instagram/@officialsurbhic

ये प्रिंट उनकी सूट को खूबसूरती दे रहा था. सुरभि का यह कुर्ता अनारकली कट का था, जो उनके लुक को खूबसूरत टच दे रहा था. 

Photo: Instagram/@officialsurbhic

एक्ट्रेस ने कुर्ते के साथ मैचिंग पैंट और चुन्नी कैरी थी. ये उनकी कुर्ते की खूबसूरती को और ज्यादा निखार रहा था. 

Photo: Instagram/@officialsurbhic

सुरभि चंदना का ये सूट शॉप मौर्य ब्रांड ने खास उनके लिए कस्टमाइज किया है, जिसकी कीमत महज 4,490 रुपये बताई जा रही है.

Photo: Instagram/@officialsurbhic

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने कानों में ड्रॉप इयररिंग्स, गले में मंगलसूत्र और हाथों में रिंग पहनी हुई थी. 

Photo: Instagram/@officialsurbhic

एक्ट्रेस के हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बालों को नेचुरली खुला रखा और मांग में सिंदूर लगाकर अपने लुक में चार-चांद लगाए.

Photo: Instagram/@officialsurbhic