सुहाना, सारा और नव्या...देसी अंदाज में लगीं बला की खूबसूरत, कभी नहीं देखा होगा इतना सिंपल पहनावा

25 September 2023

By-Aajtak.in

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. ये स्टारकिड्स सोशल मीडिया पर जो भी फोटोज डालते हैं, वह वायरल हो जाते हैं.

फेमस स्टारकिड्स

पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर फेमस स्टारकिड्स सुहाना खान, सारा तेंडुलकर और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने ट्रेडिशनल ड्रेस में फोटोज शेयर कीं.

स्टारकिड्स लगीं खूबसूरत

Credi: Instagram

ये फोटोज सोशल मीडिया में काफी वायरल हैं और फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.

Credi: Instagram

तो आइए जानते हैं, किसने क्या पहना, जिसमें उनका देसी अंदाज बेहद खूबसूरत लगा.

Credi: Instagram

सुहाना खान ने व्हाइट कलर का कुर्ता सेट पहना था जो Falgunishanepeacock के कलेक्शन से था. एंब्रॉयडरी वाले इस कुर्ता सेट को सुहाना ने मैचिंग के ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ कैरी किया था. 

Credi: Instagram

सुहाना खान

यू नेक वाले स्ट्रैपी कुर्ते की स्ट्रेट हेमलाइन पर टेसल्स लगे हुए थे. लाल बिंदी, खुले बाल और गोल्डन सैंडिल से उन्हें देसी लुक मिला था.

Credi: Instagram

सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर असल में काफी अच्छी फेशनेबल हैं. सारा ने 19 सितंबर को मुकेश अंबानी के घर पर गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान काफी प्यारी ड्रेस पहनी थी.

Credi: getty images

सारा तेंडुलकर

सारा को रफल्ड साड़ी से ट्रेडिशनल लुक दिया था. गोपी लेबल वाली इस रफल्ड साड़ी को गोल्डन सेक्विन से डेकोरेट किया गया था. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस डोरी वाला ब्लाउज कैरी किया था. 

Credi: Instagram

सारा ने सिंपल गजरा हेयरस्टाइल के साथ फेस्टिव लुक को और बेहतर बनाया था. हैवी मेकअप के साथ ग्लॉसी लिपशेड ने उनके लुक को फाइनल टच दिया था.

Credi: amazon

अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या नंदा की बेटी नव्या ने भी गणेश उत्सव के लिए ट्रेडिशनल लुक चुना था. नव्या ने इस मौके पर  अबु जानि संदीप खोसला की बंधनी साड़ी पहनी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Credi: amazon

नव्या नवेली नंदा

बंधनी साड़ी में हाथ से कढ़ाई की गई थी और सुनरहे रंग के मोतियों और सेक्वि से हाइलाइट किया गया था जिससे बॉर्डर हैवी लगे. तोते की आकृति वाले बिगुल मनके वाला ब्लाउज ने ग्लैमर के साथ देसी लुक दिया था.

Credi: navratan