By: Aajtak.in

सुहाना-सुजैन खान के साथ ओरी की नाइट पार्टी...जानें कौन लगा सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस

मुंबई में 11 मई की रात एक पार्टी हुई जिसमें कई सितारे पहुंचे.

(Credit: Instagram)

यह पार्टी फेमस फैशन डिजाइनर संदीप खोसला के 60वें जन्मदिन के मौके पर थी. 

(Credit: Instagram)

पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा समेत कई स्टार्स ने शिरकत की.

(Credit: Instagram)

पार्टी में सभी एक से बढ़कर एक ड्रेस में आए थे, जिनसे उन्होंने लाइमलाइट लूटी.

(Credit: Instagram)

हमेशा की तरह सुहाना खान ने संदीप खोसला की पार्टी में अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा.

(Credit: Instagram)

सुहाना ने लाल रंग की मिनी स्लिम ड्रेस पहनी थी, जिसमें स्लीव्स की जगह स्ट्राइप लगे हुए थे. 

(Credit: Instagram)

नव्या नंदा के ब्रीजी लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

(Credit: Instagram)


नव्या ने स्ट्रेपी व्हाइट ड्रेस पहनी थी और उसे छोटे ईयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया था. 

(Credit: Instagram)


पार्टी में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी पहुंची थीं.

(Credit: Instagram)

सुजैन ने पार्टी में ग्रीन और ब्लैक कलर की प्रिंटेड मिनी ड्रेस पहनी थी.

(Credit: Instagram)

बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में सुजैन बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. साथ में ब्लैक बैग भी कैरी किया था.

(Credit: Instagram)

अगर ओरी की बात करें तो उन्होंने व्हाइट रंग की टीशर्ट के साथ डार्क ब्राउन रंग का कार्गो पैंट कैरी  किया था.

(Credit: Instagram)