शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान सबसे फेमस स्टारकिड है.
सुहाना सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. उनकी फोटोज-वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं.
हाल ही में सुहाना खान अलाना पांडे और इवोर मैक्रे की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं.
सुहाना खान ने फंक्शन में एथनिक लुक रखा था जो लोगों को काफी पसंद आया. हालां कि उनका लुक मां सुहाना खान जैसा लग रहा था क्योंकि गौरी खान भी ऐसी ही साड़ी पहन चुकी हैं.
सुहाना खान ने फंक्शन में शीर फैब्रिक से बनी सिल्वर एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी थी.
शीर फैब्रिक ऐसा फैब्रिक है जो पतले धागे से बनाया जाता है जिससे कोई भी स्लिम दिख सकता है.
सिल्वर एम्बेलिश्ड साड़ी को सुहाना ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
सुहाना ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज से पूरा किया था. कानों में टॉप्स और हैंडपर्स को भी लुक के साथ जोड़ा है.
सुहाने ने डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ अपनी खूबसूरती को बढ़ाया था.