मॉम-टू-बी शूरा खान का स्टाइलिश अंदाज, को-ऑर्ड सेट में नजर आया प्रेग्नेंसी ग्लो

23 May 2024

By: Aajtak.in

बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन से सुर्खियां बटोरने वाले अरबाज खान इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं. 

Credit: Instagram/@arbaazkhanofficial

अरबाज खान जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं.   

Credit: Instagram/@arbaazkhanofficial

इस खुलासे के बीच शूरा को हाल ही में मुंबई में शॉपिंग करते देखा गया. इस दौरान शूरा का फैशन सबको उनकी तरफ आकर्षित कर रहा था. 

Credit: Yogen Shah

शूरा ने शॉपिंग के लिए ऑरेंज कलर की लाइनिंग वाला को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था, जिसमें हल्का-हल्का उनका बेबी बंप भी दिख रहा था.  

Credit: Instagram/@YogenShah

शूरा के को-ऑर्ड सेट में ढीली-ढाली लाइनिंग शर्ट थी, जिसमें आगे की तरफ बटन वाला डिजाइन था. इसके साथ ही फ्रंट पर पॉकेट भी थी.

Credit: Instagram/@YogenShah

इस हाफ स्लीव्स शर्ट को शूरा ने मैचिंग शॉर्ट्स के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को आरामदायक बना रहा था.

Credit: Instagram/@YogenShah

शूरा ने इस को-ऑर्ड सेट को वाइट शूज के साथ पहना, जिसमें वह आराम से चल पा रही थीं.  

Credit: Instagram/@YogenShah

उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बेहद लाइट मेकअप चूज किया और अपने बालों को खुला रखा. शूरा ने मिनिमल जूलरी कैरी की. 

Credit: Instagram/@YogenShah

शूरा प्रेग्नेंसी में भी बेहद स्टाइलिश लुक्स में नजर आ रही हैं. ऐसे में अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं तो आप भी इस तरह के आउटफिट्स पहन सकती हैं.

Credit: Instagram/@YogenShah