9 Jan, 2023
By: Pragya Kashyap
छोटे से टॉप के साथ जान्हवी ने पहना मॉर्डन लहंगा, फिर ग्लैमर डॉल बन दिए पोज
जाह्नवी कपूर अपनी सुंदरता के साथ ही अपनी स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं.
PC:Instagram
वो अपने फैशन सेंस से हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में जाहन्वी ने एक फोटोशूट किया जिसमें वो एक छोटे टॉप के साथ मॉर्डन लहंगा पहने दिखीं.
PC:Instagram
इसमें वो ट्रैडिशनल लहंगे के उलट सीक्विन स्कार्फ टॉप के साथ ग्लिटरी टाइट फिटिंग लहंगा पहने थीं.
PC:Instagram
जान्हवी ने इस सिल्वर एम्बेलिश्ड मॉर्डन लहंगे को मिनिमल ज्वैलरी और मेकअप के साथ कैरी किया था.
PC:Instagram
जाह्नवी ने होठों पर शिमरी डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई थी जबकि आंखों में विंग्ड आइलाइनर था.
PC:Instagram
उन्होंने गले में सिल्वर और ग्रीन रंग का नेकलेस और हाथ में एक अगूंठी पहनी थी.
PC:Instagram
जान्हवी ने बालों को पार्टेड ओपन वेवी लुक दिया था. वो इस दौरान एक से बढ़कर एक पोज भी दे रही थीं.
PC:Instagram
जाहन्वी एक और विडियो में चेहरे पर गुलाल लगाए फूलों से होली खेलती दिखीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि उनसे मार्च का इंतजार नहीं हो रहा है.
PC:Instagram
जाहन्वी इंडियन ड्रेसेस काफी ग्रेस और स्टाइल के साथ कैरी करती हैं
.
PC:Instagram
वो अक्सर साड़ी, लहंगा और सलवार सूट जैसी ट्रैडिशनल ड्रेसेस में दिखती हैं.
PC:Instagram
जाहन्वी ट्रैडिशनल और वेस्टर्न दोनों ही लुक में खुद को बखूबी ढालना जानती हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos
जन्माष्टमी पर अपनाना है 'राधा रानी' जैसा लुक? इन बातों का रखें ध्यान
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ