सोनम से सीखें सर्दियों में कैसे रहते हैं सुपर स्टाइलिस्ट
सोनम कपूर को अपने कमाल के स्टाइल सेंस की वजह से फैशन डीवा कहा जाता है.
PC:Instagramसर्दी हो या गर्मी वो हर मौसम में अपनी यूनीक स्टाइलिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
PC:Instagramसोनम ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने विंटर लुक्स की कुछ फोटोज शेयर की थीं.
PC:Instagramइन लुक्स में उनकी स्टाइलिंग कमाल की थी.
PC:Instagramइनमें एक तस्वीर में सोनम ने हाईनेक इनर के साथ ओवरकोट पहन रखा था और गले में स्कार्फ लपेटा था.
PC:Instagramइसमें सोनम ने मिड लेंथ ड्रेस के साथ नीले रंग का कोट कैरी किया है. लाइट मेकअप और बंधे बालों में वो बहुत सुंदर लग रही हैं.
PC:Instagramइस तस्वीर में सोनम ड्रेपिंग वाला डबल फेस कोट पहनें हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने साथ में बैग कैरी किया है.
PC:Instagramसोनम का यह लुक उनके शानदार स्टाइल सेंस की झलक है.
PC:Instagramइसमें उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस के साथ कोट कैरी किया है जिसे उन्होंने अपने कंधों पर लटका रखा है
सोनम हमेशा ही एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती हैं और लोगों के लिए स्टाइल सेट करती हैं.