20th December 2021 By: Pragya Kashyap

सोनम से सीखें सर्दियों में कैसे रहते हैं सुपर स्टाइलिस्ट

सोनम कपूर को अपने कमाल के स्टाइल सेंस की वजह से फैशन डीवा कहा जाता है.

PC:Instagram

सर्दी हो या गर्मी वो हर मौसम में अपनी यूनीक स्टाइलिंग से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

PC:Instagram

सोनम ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने विंटर लुक्स की कुछ फोटोज शेयर की थीं. 

PC:Instagram

इन लुक्स में उनकी स्टाइलिंग कमाल की थी.

PC:Instagram

इनमें एक तस्वीर में सोनम ने हाईनेक इनर के साथ ओवरकोट पहन रखा था और गले में स्कार्फ लपेटा था. 

PC:Instagram

इसमें सोनम ने मिड लेंथ ड्रेस के साथ नीले रंग का कोट कैरी किया है. लाइट मेकअप और बंधे बालों में वो बहुत सुंदर लग रही हैं. 

PC:Instagram

इस तस्वीर में सोनम ड्रेपिंग वाला डबल फेस कोट पहनें हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने साथ में बैग कैरी किया है.

PC:Instagram

सोनम का यह लुक उनके शानदार स्टाइल सेंस की झलक है. 

PC:Instagram

इसमें उन्होंने ग्रीन कलर की ड्रेस के साथ कोट कैरी किया है जिसे उन्होंने अपने कंधों पर लटका रखा है

PC:Instagram

सोनम हमेशा ही एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती हैं और लोगों के लिए स्टाइल सेट करती हैं.

PC:Instagram