सोनम कपूर ने स्टाइलिश ड्रेस में कराया फोटोशूट, पति आनंद आहूजा हुए ट्रोल
एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं.
PC: Instagram
वो हमेशा ही अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और लुक्स के लिए तारीफें बटोरती हैं.
PC: Instagram
सोनम के फैशन और स्टाइल के फैन्स भी कायल हैं.
PC: Instagram
सोनम हाल ही में पति आनंद के साथ
मुंबई में एप्पल रिटेल स्टोर के लॉन्च में पहुंचीं थीं जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
PC: Instagram
सोनम ने इस इवेंट के लिए ब्लैक कॉर्सेट टॉप और ग्रे रंग का ब्लेजर पहना था.
PC: Instagram
सोनम ने इस दौरान मैट मेकअप किया था. उन्होंने ब्राउन आईशैडो और न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाई थी.
PC: Instagram
वहीं, सोनम ने बालों में बन बनाया हुआ था.
PC: Instagram
एक हाथ में वॉच और यलो पोटली पर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
वहीं, आनंद ने इस दौरान ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट पहनी हुई थी.
PC: Instagram
इन तस्वीरों की सोनम के पिता और सास ने भी तारीफ की. अनिल कपूर ने फायर इमोजी तो वहीं आनंद की मां ने हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटाया.
PC: Instagram
सोनम के इस लुक को कई लोगों ने काफी पसंद किया जबकि कुछ लोगों ने आनंद को ट्रोल किया.
PC: Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'आनंद काफी उम्रदराज नजर आ रहे हैं.'
PC: Instagram
ये भी देखें
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल