सोनम कपूर ने स्टाइलिश ड्रेस में कराया फोटोशूट, पति आनंद आहूजा हुए ट्रोल
एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं.
PC: Instagram
वो हमेशा ही अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और लुक्स के लिए तारीफें बटोरती हैं.
PC: Instagram
सोनम के फैशन और स्टाइल के फैन्स भी कायल हैं.
PC: Instagram
सोनम हाल ही में पति आनंद के साथ
मुंबई में एप्पल रिटेल स्टोर के लॉन्च में पहुंचीं थीं जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
PC: Instagram
सोनम ने इस इवेंट के लिए ब्लैक कॉर्सेट टॉप और ग्रे रंग का ब्लेजर पहना था.
PC: Instagram
सोनम ने इस दौरान मैट मेकअप किया था. उन्होंने ब्राउन आईशैडो और न्यूड पिंक लिपस्टिक लगाई थी.
PC: Instagram
वहीं, सोनम ने बालों में बन बनाया हुआ था.
PC: Instagram
एक हाथ में वॉच और यलो पोटली पर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
PC: Instagram
वहीं, आनंद ने इस दौरान ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट पहनी हुई थी.
PC: Instagram
इन तस्वीरों की सोनम के पिता और सास ने भी तारीफ की. अनिल कपूर ने फायर इमोजी तो वहीं आनंद की मां ने हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर प्यार लुटाया.
PC: Instagram
सोनम के इस लुक को कई लोगों ने काफी पसंद किया जबकि कुछ लोगों ने आनंद को ट्रोल किया.
PC: Instagram
एक यूजर ने लिखा, 'आनंद काफी उम्रदराज नजर आ रहे हैं.'
PC: Instagram
ये भी देखें
‘गोपी बहू’ बनीं दुल्हन, गोल्डन साड़ी में पति वरुण संग की ट्विनिंग! देखें रोमांटिक Photos
जाह्नवी ने पतली स्ट्रिप्स वाली फ्लोरल ड्रेस में ढाया कहर! महंगी हील्स से बढ़ाया ग्लैमर, PHOTOS
79वें स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी का 'भगवा' अंदाज, पगड़ी-जैकेट ने खींचा सबका ध्यान
रक्षाबंधन पर पहनें Surbhi Jyoti जैसे ये ट्रेंडी इयररिंग्स, भाई भी करेगा तारीफ