'ईद का चांद' लगीं सोनाक्षी...पति जहीर संग सूट में दिए रोमांटिक पोज, ड्रेस की कीमत है इतनी

4 Apr 2025

By: Aajtak.in

सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई थी. इसके बाद से ही दोनों हर त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मना रहे हैं.

Credit: Instagram/@aslisona

इसी क्रम में कुछ दिन पहले सोनाक्षी ने जहीर के साथ शादी के बाद पहली ईद मनाई. दोनों सज धजकर अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंचे थे.

Credit: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी ने अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी के लिए कुर्ता और प्लाजो पहनना चुना, जिसमें वह ईद के चांद की तरह चमक रही थीं.

Credit: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी ने गोपी वैद का एक शानदार गार्गी ट्यूनिक सेट पहना था. एक्ट्रेस के वी नेकलाइन और फुल स्लीव्स वाले कुर्ते को फ्लोरल प्रिंट और नाजुक कढ़ाई से सजाया गया था.

Credit: Instagram/@aslisona

अपने लुक को आरामदायक बनाए रखने के लिए सोनाक्षी ने इस खूबसूरत कुर्ते को पलाजो के साथ पहना, जिसमें किनारों पर कढ़ाई की गई थी. 

Credit: Instagram 

सोनाक्षी सिन्हा के इस आइवरी कुर्ता प्लाजो सेट की कीमत 15,999 रुपये बताई जा रही है. 

Credit: Instagram 

उन्होंने अपने लुक को खुले कर्ली बालों और राउंड ड्रॉप इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया.

Credit: Instagram/@aslisona

जहां सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं जहीर भी बेहद स्मार्ट लगे. उन्होंने ग्लोडन कलर की पैंट और शर्ट के साथ गोल्डन जैकेट पहनी हुई थी.

Credit: Instagram/@aslisona

सोनाक्षी ने पति जहीर के साथ रोमांटिक अंदाज में कई फोटोज शेयर की, जिनमें दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी.

Credit: Instagram/@aslisona