सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है.
Credit: Instagram
रजिस्टर्ड मैरिज के बाद रविवार शाम को रिसेप्शन पार्टी हुई थी जिसमें यह कपल काफी अच्छा लग रहा था.
Credit: Instagram
सोनाक्षी ने रिसेप्शन में गोल्डन कढ़ाई वाली लाल रंग की बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी थी. रिपोर्ट दावा करती हैं कि सोनाक्षी की यह साड़ी इंडियन फैशन ब्रांड रॉ मैंगो (Rawmango) की थी.
Credit: Instagram
'चांद बूटा' रानी बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी में चांद बूटी या अर्धचंद्राकार डिजाइन बनाई गई हैं. हाथ से बुनी गई इस साड़ी को रंगने और बुनाई के लिए नेचुरल तरीके प्रयोग किए गए हैं. इस साड़ी की कीमत करीब 79,500 रुपये थी.
Credit: Instagram
साड़ी के साथ सोनाक्षी ने काफी अच्छी जूलरी पहनी थी. सोनाक्षी ने पारंपरिक साड़ी के साथ पन्ना-रूबी जड़े हुए और सोने के गहने पहने थे जिसमें चोकर नेकलेस, रिंग, लाल-गोल्डन चूड़े और झुमके शामिल थे.
Credit: Instagram
लाल साड़ी के साथ सोनाक्षी ने अपने पहनावे के साथ कंट्रास्ट रंग की जूलरी पहनी थी जिसमें ग्रीन कलर का नेकपीस और झुमके थे.
Credit: Instagram
सोनाक्षी ने जो चूड़ियां पहनी थीं, वो गहरे लाल रंग की थीं. चूंकि जूलरी ने अपने कंट्रास्ट कलर की वजह से सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, इसलिए कई लोगों उसके ब्रांड के बारे में भी जानना चाह रहे थे.
Credit: Instagram
बताना चाहेंगे सोनाक्षी सिन्हा की जो जूलरी थी, वह करण जौहर के ब्रांड त्यानी की थीं. Tyaani Fine Jewellery के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर इसकी डिटेल फोटोज भी शेयर की गई हैं.
Credit: Instagram
नेकपीस में बीच में लाल और सफेद स्टोन जड़े हुए थे और किनारे पर हरे मोती लगे थे.
Credit: Instagram
रिपोर्ट दावा करती हैं कि शाइना पोल्की बीड चोकर की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये है और जो टिया पोल्की चांदबाली पहनी हैं, जिनकी कीमत 2.15 लाख रुपये है. हालांकि हम कीमतों की पुष्टि नहीं करते हैं.
Credit: Instagram