111 1

सोनाक्षी सिन्हा ने रिसेप्शन में पहना था लाखों का चोकर हार और चांदबाली?

AT SVG latest 1
tyaanijewellery 448929143 2383452265331823 1109991911272846631 n

सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है. 

23 जून को शादी

Credit: Instagram

yogenshah s 448858641 442204825434767 1478556204067790864 n 1 2

रजिस्टर्ड मैरिज के बाद रविवार शाम को रिसेप्शन पार्टी हुई थी जिसमें यह कपल काफी अच्छा लग रहा था.

रिसेप्शन भी हुआ

Credit: Instagram

bollywoodbubble 449000536 7192457430855726 4937230160584349055 n 2

सोनाक्षी ने रिसेप्शन में गोल्डन कढ़ाई वाली लाल रंग की बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी थी. रिपोर्ट दावा करती हैं कि सोनाक्षी की यह साड़ी इंडियन फैशन ब्रांड रॉ मैंगो (Rawmango) की थी. 

Credit: Instagram

shweta 19

'चांद बूटा' रानी बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी में चांद बूटी या अर्धचंद्राकार डिजाइन बनाई गई हैं. हाथ से बुनी गई इस साड़ी को रंगने और बुनाई के लिए नेचुरल तरीके प्रयोग किए गए हैं. इस साड़ी की कीमत करीब 79,500 रुपये थी.

Credit: Instagram

tyaanijewellery 448929143 2383452265331823 1109991911272846631 n

साड़ी के साथ सोनाक्षी ने काफी अच्छी जूलरी पहनी थी. सोनाक्षी ने पारंपरिक साड़ी के साथ पन्ना-रूबी जड़े हुए और सोने के गहने पहने थे जिसमें चोकर नेकलेस, रिंग, लाल-गोल्डन चूड़े और झुमके शामिल थे.

Credit: Instagram

tyaanijewellery 448879607 1013188066835952 7138730648293251003 n

लाल साड़ी के साथ सोनाक्षी ने अपने पहनावे के साथ कंट्रास्ट रंग की जूलरी पहनी थी जिसमें ग्रीन कलर का नेकपीस और झुमके थे. 

Credit: Instagram

tyaanijewellery 449010512 1010769064384590 5296366054596859152 n

सोनाक्षी ने जो चूड़ियां पहनी थीं, वो गहरे लाल रंग की थीं. चूंकि जूलरी ने अपने कंट्रास्ट कलर की वजह से सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा, इसलिए कई लोगों उसके ब्रांड के बारे में भी जानना चाह रहे थे.

Credit: Instagram

bollywoodbubble 449000536 7192457430855726 4937230160584349055 n 2

बताना चाहेंगे सोनाक्षी सिन्हा की जो जूलरी थी, वह करण जौहर के ब्रांड त्यानी की थीं. Tyaani Fine Jewellery के ऑफिशिअल इंस्टाग्राम पर इसकी डिटेल फोटोज भी शेयर की गई हैं.

Credit: Instagram

tyaanijewellery 448980091 1188884755598692 847995190205399411 n

नेकपीस में बीच में लाल और सफेद स्टोन जड़े हुए थे और किनारे पर हरे मोती लगे थे.

Credit: Instagram

tyaanijewellery 448875139 999814338219077 4904487343357222152 n

रिपोर्ट दावा करती हैं कि शाइना पोल्की बीड चोकर की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपये है और जो टिया पोल्की चांदबाली पहनी हैं, जिनकी कीमत 2.15 लाख रुपये है. हालांकि हम कीमतों की पुष्टि नहीं करते हैं.

Credit: Instagram