इनाया खेमू ने मम्मी-पापा के साथ की पूजा, क्यूटनेस पर फिदा हो गए फैन्स
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की एक फोटो शेयर की.
PC:Instagram
इसमें वो अपनी फैमिली संग महाशिवरात्रि सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं जिसमें सोहा की बेटी इनाया भी मौजूद हैं.
PC:Instagram
क्यूट इनाया नौमी खेमू ने पीले रंग का घाघरा चोली पहना है और बालों में गजरा लगाया है. वहीं, कुणाल खेमू ने ऑरेंज कलर का कुर्ता और सोहा ने सूट पहना हुआ है.
PC:Instagram
इनाया की क्यूटनेस की लोग खूब तारीफ करते हैं. क्यूटनेस के साथ ही इनाया फैशन के मामले में भी अपनी मां सोहा से पीछे नहीं हैं.
PC:Instagram
सोहा और उनके पति कुणाल अक्सर इनाया की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं जिसमें छोटी सी इनाया की ड्रेसिंग कमाल की होती है.
PC:Instagram
इस वीडियो में इनाया अपने मम्मी-पापा के साथ मंदिर आई हैं. उन्होंने लाल रंग का घाघरा और व्हाइट टॉप पहना हुआ है. इनाया ने एक हाथ में कंगन और बालों में हेयरबैंड लगाया है.
PC:Instagram
ये तस्वीर इनाया के बर्थडे की है जिसमें वो लाइट ब्लू कलर की फ्रॉक और मैचिंग हेयरबैंड लगाए हुए हैं.
PC:Instagram
इनाया के हाथ में बटरफ्लाई का सुंदर टैटू है और वो बड़े प्यार से अपनी मां को केक खिला रही हैं.
PC:Instagram
इस तस्वीर में इनाया क्रीम कलर का लहंगा चोली और फूलों वाला हेयरबैंड लगाए दिख रही हैं. वो भक्ति भाव से देवी दुर्गा की पूजा कर रही हैं.
PC:Instagram
इस तस्वीर में इनाया करीना कपूर के छोटे बेटे जेह के साथ खड़ी हैं. उन्होंने पिंक कलर की फ्रॉक, मैचिंग हेयरबैंड और गले में नेकलेस पहना है.
PC:Instagram
करीना के बेटों तैमूर और जेह अली खान की तरह इनाया की तस्वीरें भी अक्सर वायरल होती रहती हैं.