22 साल की बेटी, 42 की उम्र...श्वेता तिवारी का मिनी स्कर्ट वाला मॉडर्न अवतार आया सामने

श्वेता तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

श्वेता बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. इंस्टाग्राम पर वह अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं.

42 साल की श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनकी फिटनेस देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

श्वेता के इस लुक को Sohail Mughal ने स्टाइल किया है और Victor Robinson ने डिजाइन किया है.

श्वेता ने फोटोज में लो वेस्ट ब्लैक मिनी स्कर्ट कैरी किया है. इन फोटोज में श्वेता तिवारी के एब्स भी नजर आ रहे हैं.

स्कर्ट के साथ साटन मटेरियल से बना व्हाइट कलर का नॉट वाला बिकिनी स्टाइल ब्लाउज पहना है.

कैजुअल लुक के लिए शोल्डर पर ब्लैक ब्लेजर डाला हुआ है जिससे उन्हें थोड़ा ग्लैम लुक मिला है.

हाथ और गले में एसेसरीज पहनी हैं जिससे उन्होंने अपने लुक को कंपलीट किया है.

न्यूड लिप्स, विंग्ड आईलाइनर, आई शैडो और डेवी बेस के साथ नेचुरल लुक चुना है.