MixCollage 06 Sep 2024 10 25 AM 4765

43 की उम्र में दो बच्चों की मां ने फ्लॉन्ट किए एब्स, 23 साल की बेटी को भी छोड़ा पीछे

AT SVG latest 1

13 NOV 2024

By: Aajtak.in

Snapinstaapp 450598758 996344182028094 6691531027600346880 n 1080

टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की खूबसूरती पर हर कोई फिदा है.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 451001140 829215805542901 4224947952811915988 n 1080

एक्ट्रेस की फिटनेस और फैशन को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 452133035 1224884422015175 6576218075810311247 n 1080

वह अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिनमें उनका फैशन सबका दिल जीत लेता है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 458511330 478224138515628 3381059749364672371 n 1080

 श्वेता का हर बार अलग अंदाज नजर आता है. कुछ फोटोज में वह पिंक को-ऑर्ड सेट पहने बेड पर लेटकर स्टाइलिश पोज दे रही हैं. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 458371281 2038450316607900 8689924217845418308 n 1080

फोटोज में उनकी किलर स्माइल उनके फैंस का दिल चुरा रही है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 457878361 1567019257242763 8481151365817462722 n 1080

इस फोटो में श्वेता पीच कलर की साटन  साड़ी में एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 457727563 476631851939806 1381794019404846911 n 1080

उन्होंने साड़ी को सिल्वर कलर के ऑफ- शोल्डर ब्लाउज और डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया. इन फोटोज में श्वेता की कातिल फिगर उनकी बेटी पलक तिवारी की फिटनेस को भी फेल कर रही है.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 454145566 1156472802253085 8044529330694394898 n 1080

इस तस्वीर में श्वेता पार्टी मोड में दिखाई दीं. उन्होंने ब्लैक लूज हाई वेस्ट पैंट के साथ ऑफ वाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना है, जिसपर ब्लैक कलर की बो की डिटेलिंग है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 453921153 856072889742537 7133459201494450078 n 1080

श्वेता का स्मोकी आई मेकअप और किलर स्माइल उनके पूरे लुक को हाईलाइट करने का काम कर रही है. 

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

Snapinstaapp 453165845 366500046271649 5518330969399166008 n 1080

इन फोटोज में श्वेता का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है. एक्ट्रेस बाथरूम में बैठकर बाथरोब पहने बोल्ड पोज देती दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari

श्वेता ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप चुना. उनके ग्लॉसी लिप्स उनकी स्माइल को और खूबसूरत बनाने का काम कर रहे हैं.

Credit: Instagram/@shweta.tiwari