(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
2 January 2023
हद से ज्यादा ग्लैमरस हुईं 42 साल की श्वेता तिवारी, लोग बोले- बेटी को भी दे रही मात
श्वेता तिवारी 42 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी स्टाइलिश और ग्लैमरस फोटो शेयर करती रहती हैं.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता तिवारी ने इन फोटोज में थाई हाई स्लिट सेक्सी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता ने यह ड्रेस एंब्रोएडी इवनिंग ड्रेस एंड फैशन 𝗘𝗟𝗜 𝗕𝗜𝗧𝗧𝗢𝗡 कलेक्शन से ली है और उसे विक्टर रेविशन ने स्टाइल किया है.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता तिवारी की हाई स्लिट ड्रेस रोज गोल्ड कलर की है.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता तिवारी के इस प्लगिंग नेकलाइन वाली ड्रेस पर सितारे और सीक्वेंस लगे हुए हैं.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
श्वेता ने अपने बालों को दाईं ओर खुला रखा हुआ है. कान में लाल ईयरिंग और हाथ में कंगन पहना हुआ है.
Heading 2
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
ग्लैमरस लुक के लिए श्वेता ने लाइट मेकअप किया है जिसमें ब्लश, मस्कारा, आई लाइनर, लिपस्टिक और आई शैडो का यूज किया है.
(Image credit: Instagram/Shweta tiwari)
ये भी देखें
बेटी के जन्म के बाद फिट हुईं दीपिका पादुकोण! बेज कुर्ता सेट में छाईं 'दुआ की मम्मा'
'ग्लैम गॉडेस' करीना कपूर का कातिलाना अंदाज, ऑफ-शोल्डर गाउन में छाईं बेबो
बिना सिले चुटकियों में लहंगे से बनाएं अनारकली सूट, नहीं करना होगा पैसा खर्च
सादगी वाले लुक में छाईं करीना...पहना था इतना सिंपल सूट, कीमत जान होंगे हैरान