'साड़ी है कि...', अंबानी के इवेंट में श्रद्धा कपूर स्टाइल में सब पर पड़ीं भारी

 श्रद्धा कपूर

NMACC कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रद्धा कपूर ने भी शिरकत की. 

 श्रद्धा कपूर लुक

इस कार्यक्रम के दूसरे दिन की थीम इंडिया इन फैशन थी. जिसमें श्रद्धा कपूर पैठानी साड़ी गाउन में नजर आईं. 

सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर का फैशनेबल लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और फैन्स भी इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

इस दौरान श्रद्धा ने ब्लैक और रेड कलर की साड़ी पहनी थी जिसे ट्रेडिशनल पैठानी ट्विस्ट दिया गया था. श्रद्धा की इस ड्रेस को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट नम्रता दीपक ने स्टाइल किया था. 

श्रद्धा की इस वन शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ड्रेस में  ऊपर और पल्लू में फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था.

इस ड्रेस के साथ श्रद्धा ने मल्टी-लेयर वाले गोल्डन चोकर नेकलेस, स्टैक्ड स्टेटमेंट रिंग्स, गोल्डन स्टड्स पहने हुए थे.

ड्रेस के साथ श्रद्धा ने गोल्डन कलर की हील्स पहनी हुई थी. 

वहीं, अगर मेकअप की बात करें तो श्रद्धा ने आंखों में काफी बोल्ड काजल लगाया था और लाइट मेकअप किया हुआ था. 

हेयरस्टाइल की बात करें तो ड्रेस के साथ श्रद्धा ने बालों में लंबी चोटी बनाई हुई थी.