11 Sep 2024
By: Aajtak.in
इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर अपनी सादगी से लोगों को प्रभावित करती हैं.
Credit: Instagram/@shraddhakapoor
श्रद्धा अपने फैशन और स्टाइल गेम से हमेशा लोगों का दिल जीत लेती हैं.
Credit: Instagram/@shraddhakapoor
यूं तो एक्ट्रेस हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन वह जब-जब पारंपरिक आउटफिट में नजर आती हैं, तब-तब लोग उनकी मासूमियत पर दिल हार जाते हैं.
Credit: Instagram/@shraddhakapoor
हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ, जब श्रद्धा अपने पिता शक्ति कपूर के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं.
Credit: Instagram
श्रद्धा को लाल रंग के अनारकली सूट में स्पॉट किया गया, जिसमें उनका नो-मेकअप लुक नजर आया.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस के अनारकली कुर्ते पर पिंक, वाइट और ग्रीन कलर का फ्लॉवर प्रिंट था. इसकी वी-नेकलाइन पर लगा बॉर्डर और टसल, इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे थे.
Credit: Instagram/@shraddhakapoor
इस कॉटन सूट के साथ श्रद्धा कपूर ने लाल प्रिंटेड पैंट और दुपट्टा कैरी किया. बता दें, श्रद्धा का यह सूट Murraya ब्रांड का है और इसकी कीमत महज 4,390 रुपये है.
Credit: https://shopmurraya.com/
श्रद्धा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में ड्रॉप ईयरिंग्स और पैरों में गोल्डन हील्स पहनी थीं.
Credit: Instagram/@shraddhakapoor
जहां श्रद्धा को लाल सूट में देखा गया, वहीं शक्ति कपूर वाइट शर्ट-ब्लैक लोवर और स्पोर्ट्स शूज में स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram